50 हजार की नौकरी को मारी लात! अब इस बिजनेस से बिहार का ये युवा कर रहा तगड़ी कमाई

गुलशन कश्यप/जमुई. खेती-किसानी का दायारा अब अपना आकार ले रहा है. इसमें लगातार तकनीक का समावेश हो रहा है और किसाने खेती के साथ कमाई का जरिया बढ़ाने के लिए नए-नए प्रयोग करने लगे हैं. वहीं, बिहार में कमाई का श्रोत बढ़ाने में मछली पालन अपनी अहम भूमिका निभा रहा है. जमुई जिले के एक किसान मछली पालन से सालाना 8 से 15 लाख रुपए की कमाई कर रहे हैं. ,

अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि लॉकडाउन में उनको मछली पालन करने का आइडिया मिला था. इसके बाद यूट्यूब से इसकी ट्रेनिंग ली और फिर तीन तलाब तैयार कर मछली पालन में जुट गया. पिछले साल 8 लाख रुपये कमाए थे और इस साल आमदनी 15 लाख रुपये तक पहुंच जाएगी. साथ ही बताया कि हम पिछले 3 सालों से मछली पालन कर रहे हैं.

50 हजार रुपये प्रति माह की नौकरी छोड़ी
अविनाश कुमार ने बताया कि इससे पहले वह दिल्ली से सटे यूपी के नोएडा में निजी कंपनी में मैनेजर के पद पर कार्यरत थे. इस दौरान 50 हजार रुपये प्रतिमाह तक कमा रहे थे. इस समय मछली पालन का आइडिया आया तो नौकरी छोड़ दी. उन्‍होंने बताया कि दिल्ली में रहकर अगर हम कितना भी कमा लें, लेकिन साल में 2 से 3 लख रुपये की ही बचत कर पाएंगे. गांव में अगर पारंपरिक खेती से हटकर कुछ ट्राई करें तो उससे बेहतर काम सकते हैं. इसी उद्देश्य के साथ मछली पालन करना शुरू किया और उसका नतीजा भी मिल रहा है. पहले साल 3 लाख की कमाई की, दूसरे साल कमाई बढ़ाकर 5 से 8 लाख तक पहुंच गई और इस साल काफी मात्रा में मछली का पालन किया है. इस वजह से अक्टूबर से लेकर अगले 3 महीने में 15 लख रुपये तक की आमदनी हो सकती है.

धान-गेहूं नहीं, महिला किसान की इस सब्‍जी की खेती से चमकी किस्‍मत, 10 कट्ठा खेत से हर महीने 90 हजार की कमाई

बिहार में है मछली का बेहतर बाजार
अविनाश कुमार सिंह ने बताया कि बिहार मछली का उत्पादक राज्य नहीं है. यहां पश्चिम बंगाल सहित अन्य राज्यों से मछली का आयात होता है. ऐसे में अगर मछली पालन शुरू करें तो अच्छा बाजार मिल जाता है. इतना ही नहीं खुदरा बाजार में भी मछली की अच्छी बिक्री होती है. उन्होंने बताया कि इसे चेन सिस्टम से जोड़कर काम किया जाए, तो हर गांव में कम से कम दस लोग इस से लाखों रुपये कमा सकते हैं. इस कारोबार में बहुत संभावनाएं हैं, बस हमें इसके लिए थोड़ा हटकर सोचना पड़ेगा.

Tags: Farming, Jamui news, Local18, Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *