5 स्कूल-सिर्फ 5 बच्चे: पटना DM और केके पाठक के बीच तकरार से कन्फ्यूजन बरकरार

सच्चिदानंद, पटना. शीतलहर को देखते हुए स्कूल खोलने और बन्द करने को लेकर पटना डीएम चंद्रशेखर और शिक्षा विभाग के बीच तकरार बढ़ गया है. एक ओर जहां डीएम ने शीतलहर को देखते हुए जिले के सभी स्कूलों में आठवीं तक की पढ़ाई को 23 जनवरी तक बंद करने का आदेश दिया है, तो वहीं दूसरी ओर माध्यमिक शिक्षा के निदेशक ने शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के आदेश का हवाला देते हुए सभी स्कूलों को खोलने को लेकर डीईओ को निर्देशित किया है. उधर, डीईओ ने भी पटना के सभी प्रधानाध्यापक को आज यानी कि 23 जनवरी को स्कूल खोलने का आदेश दिया है. ऐसे में सभी शिक्षक स्कूल में पहुंचे हुए हैं, लेकिन विद्यार्थी नदारद हैं.

क्या है 23 जनवरी को स्कूलों का हाल
आज 23 जनवरी की सुबह शिक्षक से लेकर छात्रों तक के बीच कंग्यूजन का माहौल है. बच्चे स्कूल आ रहे हैं और वापस जा रहे हैं. राजकीय बापू स्मृति मध्य विद्यालय एलआईसी कॉलोनी महेंद्रू के प्रधानाध्यापक सुबह में स्कूल में नहीं थे. जो शिक्षक थे वे बच्चों को वापस भेज रहे थे. इस स्कूल के बच्चों का कहना है कि हम तैयार होकर आए थे. लेकिन मैडम बोल रही हैं कि आज स्कूल बंद है.

उधर कन्या मध्य विद्यालय वीर चंद पटेल लोहिया नगर के प्रधानाध्यापक तालकेश्वर शर्मा ने बताया कि विभाग का आदेश है कि स्कूल खुला रखना है. इसलिए स्कूल को खोल दिया गया है, लेकिन बच्चे ना के बराबर हैं. यही हाल लगभग सभी स्कूलों का है. आलम यह है कि पांच स्कूल एक ही कैंपस में है और सभी स्कूलों को मिलाकर मात्र 5 बच्चे ही स्कूल को प्रार्थना में शामिल हुए.

शिक्षक विभागीय अधिकारी का मानेंगे आदेश या DM का? बिहार में स्कूल बंद पर छिड़ी जंग

अब क्या करेंगे डीएम
पटना डीएम चंद्रशेखर सिंह ने शिक्षा विभाग को लिखे पत्र में कहा कि धारा 144 के तहत जिला दंडाधिकारी को प्रदत शक्तियों के तहत दिए आदेश का उल्लघन दंडात्मक कारवाई के दायरे में आता है. उल्लंघन पर कारावास और जुर्माने का भी प्रावधान है. ऐसे में माध्यमिक शिक्षा निदेशक का स्कूल खोलने संबधी पत्र गैर कानूनी एवं अप्रासंगिक है.

Tags: Bihar News, Education news, Local18, PATNA NEWS

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *