5 साल से फंसी है 20 हजार छात्रों की डिग्री, अब कुलपति रोज करेंगे 500 पर साइन

रिपोर्ट- विशाल कुमार
छपरा. छपरा के जयप्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों के लिए अच्छी खबर है. उन्हें जल्द ही डिग्री मिलेगी. लेकिन ये सारा काम होगा पहले आओ-पहले पाओ योजना के तहत. विश्वविद्यालय प्रशासन ने तैयारी पूरी कर ली है. बस काम शुरू होने की देर है. कुलपति खुद रोज 500 डिग्री पर साइन करेंगे.

जय प्रकाश विश्वविद्यालय के छात्रों का इंतजार खत्म होने को है. उन्हें जल्द ही डिग्री मिल जाएगी. विवि के नये कुलपति प्रोफेसर प्रमेंद्र कुमार बाजपेई ने कामकाज संभालते ही ये बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने कहा- छात्रों को डिग्री के लिए लाइन लगाने की जरूरत नहीं है. पहले आओ और पहले पाओ की व्यवस्था शुरू की गई है. इसलिए जितनी भी पेंडिंग डिग्री हैं जल्द ही छात्रों को बांट दी जाएंगी. रोज 500 छात्रों को डिग्री देने का टारगेट है.

5 साल से नहीं बंटी डिग्री
छपरा के जय प्रकाश विश्वविद्यालय का ये हाल है कि यहां 5 साल से डिग्री नहीं बंटी हैं. ऑनलाइन डिग्री देने की व्यवस्था की गई थी, लेकिन 5 साल में ही इस व्यवस्था का दम निकल गया. हालात यह है कि 20 हजार से अधिक डिग्रियां सिस्टम में फंसी हुई हैं. डिग्री नहीं मिलने के कारण छात्र परेशान हैं. उन्हें नौकरी खोजने में भी दिक्कत हो रही है. नये कुलपति की घोषणा ने छात्रों को राहत दी है.

ये भी पढ़ें- भारतीय वायुसेना : अग्निवीर भर्ती के लिए एक और मौका, आवेदन की तारीख बढ़ी, महिला-पुरुष दोनों के लिए समान अवसर

कुलपति रोज 500 डिग्री पर करेंगे हस्ताक्षर
कुलपति प्रो.प्रमेंद्र कुमार बाजपेई ने कहा छात्रों की दिक्कत को देखते हुए डिग्री बांटना उनकी प्राथमिकता है. काम जल्दी और आसानी से हो सके इसलिए वो रोज 500 डिग्री पर हस्ताक्षर करेंगे. काम निपटने में करीब 3 महीने लगेंगे क्योंकि 20 हजार डिग्री पेंडिंग हैं. जो पूर्व छात्र डिग्री लेने यहां आएंगे उनके बैठने की व्यवस्था और टोकन सिस्टम भी लागू किया जाएगा, ताकि किसी तरह की गड़बड़ी न हो. पहले आओ पहले पाओ की तर्ज पर डिग्री दी जाएंगी.

Tags: Bihar education, Chhapra News, College education, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *