khaskhabar.com : मंगलवार, 24 अक्टूबर 2023 4:50 PM
गाजियाबाद। गाजियाबाद की क्राइम ब्रांच पुलिस ने दो आरोपियों को हत्या की प्लानिंग करते हुए गिरफ्तार किया है। इनके पास से पिस्टल भी बरामद हुई है। इनमें से एक ने 5 लाख रुपए उधार लिए थे। उधार देने वाला व्यक्ति जब बार-बार पैसे की मांग कर रहा था तो इन्होंने उसकी हत्या की साजिश रची।
प्लान बनाते समय ही क्राइम ब्रांच ने इन्हें पकड़ लिया। दोनों को थाना नन्दग्राम क्षेत्र से गिरफ्तार किया गया है। जिनके कब्जे से दो पिस्टल और छह कारतूस बरामद हुए हैं।
अभियुक्त अंकित त्यागी 12वीं पास है और वाटर प्लॉन्ट फाइनेंस का काम करता है। उसने बताया कि रवि शर्मा नाम के एक व्यक्ति से 5 लाख रूपये उधार लिए थे। रवि बार-बार पैसे वापस मांग रहा था। लेकिन, उधार लिए रूपए को वापस करने का इंतजाम नहीं हो सका।
अंकित ने इसका जिक्र अपने साथी गौरव से किया। जिस पर गौरव ने अंकित के साथ मिलकर रवि शर्मा की हत्या की योजना बनाई। इसी उद्देश्य से दोनों ने मेरठ से पिस्टल और कारतूस खरीदे थे।
गिरफ्तारी से पूर्व दोनों हत्या की साजिश कर रहे थे। पकड़े गए अंकित और गौरव दोनों पर गाजियाबाद में दो-दो मामले पहले से दर्ज हैं। गौरव पहले भी हत्या के मामले में जेल जा चुका है।
–आईएएनएस
ये भी पढ़ें – अपने राज्य / शहर की खबर अख़बार से पहले पढ़ने के लिए क्लिक करे
Web Title-Had borrowed 5 lakhs, bought pistol with friend, arrested by police while planning murder