प्रदीप वर्मा/गिरीडीह. गिरिडीह में ‘रोटरी प्यार बांटते चलो’ संस्था के द्वारा गरीब असहाय लोगों को मात्र 5 रुपये में खाना खिलाया जा रहा है. यह खाना स्वादिष्ट होने के साथ-साथ पौष्टिक भी होता है. यहां सप्ताह में 6 दिन खाना परोसा जाता है. रोजाना खाना बदल कर दिया जाता है.
दरअसल, गिरिडीह के भंडारी डीह में पचम्बा रोड स्थित ‘रोटरी प्यार बांटते चलो’ स्टॉल पर रोजाना दोपहर का खाना परोसा जाता है. खाना खिलाने का सिलसिला दोपहर 1 बजे 3 बजे तक चलता है. जहां रिक्शा वाला, मजदूर, भिखारी, राहगीर आदि जरुरतमंद खाना खाने पहुंचते हैं. इनके स्वाभिान की रक्षा के लिए भोजन का चार्ज 5 रुपये लिया जाता है. ताकि जरुरतमंदों को ना लगे कि वे मुफ्त में खाना खा रहे हैं.
8 सालों से संस्था लगातार कर रही सेवा
संस्था से जुड़े मनीष तर्वे ने बताया कि यहां करीब 8 सालों से जरुरतमंदों की इस रूप में सेवा जा रही है. सोमवार से शनिवार तक यहां स्टॉल खुलता है. रविवार को यह बंद रहता है. प्रत्येक दिन अलग अलग भोजन परोसा जाता है. किसी दिन दाल, चावल, सब्जी, तो किसी दिन पुड़ी-सब्जी, शनिवार को खिचड़ी दी जाती है. रोजाना सब्जी बदल कर दिया परोसा जाता है. रोजाना करीब 100 लोग खाना खाने के लिए पहुंचते हैं.
वहीं, खाना खाने पहुंचे पिंटू दास ने बताया कि वह मजदूरी करते हैं. पिछले एक साल से यहां पर दोपहर का भोजन कर रहे हैं. इसके लिए मात्र 5 रुपये लिए जाते हैं. भोजन काफी स्वादिष्ट व पौष्टिक होता है.
.
Tags: Giridih news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 23:37 IST