सच्चिदानंद,पटना. आज कार्तिक शुक्ल एकादशी है. यानी भगवान विष्णु के नींद से उठने का दिन. पांच महीने बाद आज श्री हरि योग निद्रा से जागेंगे. इस दिन को देवोत्थान एकादशी के रूप में मनाया जाता है. आज से चतुर्मास का भी समापन हो जाएगा और सभी शुभ मांगलिक कार्य भी शुरू हो जाएंगे. पटना के मशहूर ज्योतिषविद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी के अनुसार आज गोधूली बेला में भगवान विष्णु को नींद से उठाया जाएगा. वे बताते हैं कि एकादशी का व्रत करने से धर्म, अर्थ, काम, मोक्ष की प्राप्ति होती है.
इस समय उठेंगे भगवान विष्णु
ज्योतिषविद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी ने बताया कि नारद पुराण के अनुसार एकादशी के दिन गोधूलि बेला में शंख, डमरू, मृदंग, झाल और घंटी बजाकर श्री हरि को नींद से जगाया जाएगा. आपको बता दें कि गोधूलि बेला संध्या काल के पहले की स्थिति होती है. इस समय आकाश में सूर्य की किरणें सुनहरी छटा बिखेर रही होती है. सूर्य में लालिमा होती है और धूप की उपस्थिति भी बनी रहती है. इसे अपराह्न के तुरंत बाद और संध्याकाल से पहले की अवस्था भी कहा जा सकता है.
पटना में आज सूर्यास्त 04:59 बजे होगा. पद्म पुराण के एकादशी महात्म्य के अनुसार देवोत्थान एकादशी व्रत करने से एक हजार अश्वमेध यज्ञ और सौ राजसूय यज्ञ के समान फल मिलता है.
आज से शुभ मुहूर्त होगा शुरू
भगवान श्री हरि के नींद से जागने के बाद से शादियों का सीजन भी शूरू होने वाला है. ज्योतिषविद डॉ. श्रीपति त्रिपाठी बताते हैं कि इस वर्ष नवंबर एवं दिसंबर में लग्न- विवाह के कुल 14 शुभ मुहूर्त हैं. नवंबर में 27, 28 और 29 तारीख को शादी-विवाह का बढ़िया मुहूर्त है.
यहां मिल रहे सर्दी के सबसे सस्ते गर्म कपड़े, 300 रुपए में लेकर जाएं कंबल-रजाई
वहीं दिसंबर में 3, 4, 5, 6, 7, 8, 9, 13, 14, 15 और 16 तारीख को शादी-विवाह के लिए बेस्ट होगा. इसको लेकर तैयारियां भी चल रही है. पटना के सभी बैंक्वेट हॉल बुक होने लगे हैं.
.
FIRST PUBLISHED : November 23, 2023, 10:42 IST