5 मार्च से रोजाना चलेगी दानापुर से जोगबनी के बीच एक्सप्रेस ट्रेन, यहां चेक कर लीजिए टाइमिंग 

रिपोर्ट: सच्चिदानंद
पटना. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार 2 मार्च को बिहार दौरे पर आ रहे हैं. वो यहां कई योजनाओं का शिलान्यास और उद्घाटन करेंगे. इसमें लगभग 3917 करोड़ की रेलवे परियोजनाएं शामिल हैं. इसके अलावा प्रधानमंत्री चार ट्रेनों को भी हरी झंडी दिखाकर रवाना करेंगे. सहरसा-फारबिसगंज के बीच वर्ष 2008 में कुसहा त्रासदी के बाद से सीधी रेल सेवा ठप्प थी. इसी तरह फारबिसगंज-दरभंगा रेलखंड में 1934 में आए प्रलयंकारी भूंकप के बाद से रेल सेवा बंद पड़ी थी. अब यहां ट्रेनों का परिचालन शुरू हो जाएगा.

समस्तीपुर डीआरएम विनय श्रीवास्तव ने जानकारी दी पीएम मोदी शनिवार को जिन 4 ट्रेनों को हरी झंडी दिखाने वाले हैं. उनमें दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस (दरभंगा- सकरी के रास्ते), जोगबनी-सहरसा एक्सप्रेस, सोनपुर-वैशाली एक्सप्रेस और जोगबनी-सिलीगुड़ी एक्सप्रेस शामिल हैं. 2 मार्च को दानापुर-जोगबनी एक्सप्रेस उद्घाटन के तौर पर चलाई जाएगी. 5 मार्च से ये ट्रेन नियमित तौर पर चलना शुरू होगी.

ये भी पढ़ें- दुरंतो एक्सप्रेस का राजस्थान में एक और स्टॉपेज बढ़ा, ढहर का बालाजी को मिली अरावली एक्सप्रेस

उद्घाटन स्पेशल ट्रेन का ये है शेड्यूल
गाड़ी संख्या-03220 दानापुर-जोगबनी उद्घाटन स्पेशल एक्सप्रेस ट्रेन दानापुर स्टेशन से 17.00 बजे (शाम 5 बजे) रवाना होगी. 17:20 बजे यह ट्रेन पाटलिपुत्र पहुंचेगी. 18:05 बजे हाजीपुर, 19:40 बजे मुजफ्फरपुर, 20:50 बजे समस्तीपुर, 22:25 बजे दरभंगा, 23:00 बजे सकरी, 23:33 बजे झंझारपुर, के रास्ते अलग अलग स्टेशनों पर रुकते हुए 03 मार्च को सुबह 4:00 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

5 मार्च से रोज चलेगी
गाड़ी संख्या-13212 पटना-जोगबनी मेल एक्सप्रेस 5 मार्च को दानापुर रेलवे स्टेशन से सुबह 6:10 खुलेगी और 06:25 बजे पाटलिपुत्र , 07:10 बजे हाजीपुर, 08:10 बजे मुजफ्फरपुर, 09:30 बजे समस्तीपुर, 11:05 बजे दरभंगा, 11:28 बजे सकरी, 12:01 भी झंझारपुर, 12:21 बजे घोगरडीह, 12:33 बजे निर्मली, 12:58 बजे सरायगढ़, 13:10 बजे राघोपुर, 13:40 बजे ललित ग्राम, 14:23 बजे नरपतगंज, 15:05 बजे फारबिसगंज रुकते हुए 15:45 बजे जोगबनी पहुंचेगी.

वापसी का शेड्यूल नोट करें
6 मार्च से वापसी में जोगबनी दानापुर एक्सप्रेस गाड़ी संख्या-13211 सुबह 5:00 बजे खुलेगी. 05:20 बजे फारबिसगंज, 05:50 बजेनरपतगंज, 06:05 बजे ललित ग्राम, 06:50 बजे राघोपुर, 07:08 बजे सरायगढ़, 07:29 बजे निर्मली, 07:41 बजे घोगरडीह, 08:01 बजे झंझारपुर, 08:43 बजे सकरी, 09:43 बजे दरभंगा, 11:00 बजे समस्तीपुर, 12:30 बजे मुजफ्फरपुर, 14:05 बजे हाजीपुर, 15:15 बजे पाटलिपुत्र स्टेशन रुकते हुए 15:45 बजे दानापुर पहुंचेगी. यह ट्रेन रोजाना चलेगी.

Tags: Indian Railway news, Irctc, Patna News Today, Pm modi laterst news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *