शक्ति सिंह /कोटा. एजुकेशन सिटी कोटा में 5 महीने पहले इंजीनियरिंग का छात्र बिना बताए कोटा से चला गया था, जिसे केरल से कोटा पुलिस ने ढूंढ निकाला. दरअसल, बड़ी कमाई के चक्कर में लापता हुए कोचिंग स्टूडेंट को कोटा पुलिस ने तलाश लिया है. 17 वर्षीय कोचिंग छात्र राघोपुर जिला सुपोल (बिहार) का रहने वाला है. करीब पौने दो साल से कोटा में रहकर इंजीनियरिंग की तैयारी कर रहा है. 5अक्टूबर 2023 को कोचिंग छात्र बिना बताए कोटा से चला गया था. स्टूडेंट के लापता होने पर परिवार के सदस्य काफी परेशान थे. उन्होंने दीपावली भी नहीं मनाई. 5 महीने बाद स्टूडेंट के मिलने पर परिवार के सभी सदस्य खुश हैं.
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 17 वर्षीय छात्र इंद्रा कॉलोनी में हॉस्टल में रहकर आईआईटी की कोचिंग कर रहा है. वो बिना बताए अपने रूम से निकल गया था. पिता की शिकायत पर मामला दर्ज कर छात्र की तलाश शुरू की. पुलिस ने उसके मित्रों परिचितों, बैंक खाता व सोशल मीडिया डिटेल्स जुटाई. उसने अपने सोशल मीडिया व नेटवर्क अकाउंट, मोबाइल सिम बदल ली.
10 हजार रुपए रखी गई थी ईनाम की राशि
छात्र की बरामदगी पर 10 हजार रुपए ईनाम की घोषणा की गई. छात्र ने सोशल मीडिया का उपयोग करते ही पुलिस को उसकी लोकेशन मिल गई, जिसपर टीम को 8 मार्च को केरल भेजा. टीम ने सूझबूझ से गुमशुदा कजतर को वर्कला शिवगिरि जिला त्रिवेंद्रम (केरल) से बरामद किया.
एसपी डॉ. अमृता दुहन ने बताया कि 14 मार्च को छात्र को कोटा लाया गया. काउंसलिंग में छात्र ने बताया कि उसने कोटा से बाहर जाने की पहले ही पूरी तैयारी कर ला थी. उसका मानना था कि 12वीं के बाद इंजीनियरिंग की कोचिंग के बाद आईआईटी करने व कैंपस प्लेसमेंट में 6 से 8 साल लग जाएंगे. इसकी बजाय बड़ा ऑनलाइन बिजनेस, ट्रेडिंग बिजनेस कर जल्दी अमीर होना है. समुद्र के आसपास का एरिया पसंद होने से वो वर्कला शिवगिरि ब्लैक बीच त्रिवेंद्रम केरल पहुंच गया. पुलिस टीम में एसआई बबीता चौधरी, हैड कांस्टेबल ओमदत्त शर्मा, श्योजीराम और कांस्टेबल आरती राजावत शामिल थी.
यह भी पढ़ें : ईमानदारी हो तो ऐसी! 10 लाख रुपए से भरा बैग पाकर भी नहीं डगमगाया ईमान, ऐसे लौटाया…
बिना बताए रूम से चला गया था छात्र
विज्ञान नगर थाना अधिकारी ने बताया कि सतीश चौधरी ने बताया कि 17 वर्षीय छात्र इंद्रा कॉलोनी में हॉस्टल में रहकर आईआईटी की कोचिंग कर रहा है. वो बिना बताए अपने रूम से निकल गया था. घर परिवार के लोगों ने काफी तलाश किया रिपोर्ट दर्ज कराई पुलिस ने अपना अनुसंधान जारी रखा. छात्र ने अपना सिम कार्ड बदल दिया था. मोबाइल बंद कर रखा था एक बार सोशल मीडिया पर एक्टिवेट हुआ और लोकेशन मिलने पर टीम मौके पर पहुंचकर छात्र को कोटा ले आई.
पिता बोले-थैंक्यू पुलिस
स्टूडेंट के पिता ने कोटा पुलिस को धन्यवाद दिया है पिता ने कहा कि बेटे के लापता होने पर परिवार परेशान था. काफी जगह उसे ढूंढा पत्नी व मां बीमार थी. बेटे के गुम होने पर घर में दीपावली नहीं मनाई. हालांकि पुलिस बराबर आश्वासन देती रही.
.
Tags: Kota news, Local18, Rajasthan news
FIRST PUBLISHED : March 16, 2024, 18:47 IST