5 फीट की केले की गहर…40 किलो का कोहड़ा, देखना है तो बिहार में आएं यहां

कुंदन कुमार/गया : क्या आपने 5 फुट का केला और 40 किलो का कोहड़ा देखा है. नहीं देखा तो आप यहां आ जाएं. गया के चंदौती स्थित बाजार समिति में प्रमंडल स्तरीय उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें मगध प्रमंडल के पांच जिले गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल और नवादा जिले के किसान अपने बेहतर फल, फूल और सब्जियों को लेकर पहुंचे हुए हैं.

यह प्रदर्शनी बुधवार 23 जनवरी तक चलेगी. प्रदर्शनी में पांचों जिले के किसान अपने बेहतर उत्पादित फल फूल और सब्जियां लेकर पहुंचे हुए हैं. इसमें सबसे ज्यादा किसानों को केला, मशरूम, ड्रैगन फ्रूट, कोहडा और स्ट्रॉबेरी लोगों को खूब आकर्षित कर रहा है.

और लोग देखते ही रह गए
इसके अलावा ताइवानी पिंक अमरूद, ब्रोकली, लाल और पीला शिमला मिर्च, पपीता, अंजीर, मगही पान, काला आलू, शहद, डेकोरेटीव फ्लावर, कैक्टस, और औषधीय पौधे समेत 64 तरह के चीज प्रदर्शनी में देखने लायक है. उद्यान प्रदर्शनी में लोगों को सबसे ज्यादा 5 फुट का केला आकर्षित किया. गया, औरंगाबाद और नवादा जिले के किसानों के द्वारा लगभग 5 फुट का केले का कांधी लाया गया. इसके अलावे लगभग 40 किलो का कोहडा लोगों को देखते ही बन रहा था.

बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसान होंगे सम्मानित
इस संबंध में गया जिला उद्यान पदाधिकारी तबस्सुम परवीन बताती हैं कि किसानों में कंपटीशन का भाव जागृत हो इसको लेकर प्रमंडल स्तर यह उद्यान प्रदर्शनी सह प्रतियोगिता का आयोजन किया गया है. जिसमें मगध प्रमंडल के पांचों जिले के किसान अपने फल, फूल और सब्जियों को लेकर पहुंचे हुए हैं. कई किसानों के फल फूल और सब्जी कई माइनो में बहुत ही बेहतर है. इन किसानों को उद्यान विभाग से काफी सहयोग मिल रहा है. वही मगध प्रमंडल के उद्यान निदेशक पवन कुमार ने बताया कि इस प्रदर्शनी में बेहतर प्रदर्शन करने वाले किसानों को सम्मानित किया जाएगा.

इनाम में मिलेगी इतनी राशि
फर्स्ट प्राइज के तौर पर 2 हजार रुपए, सेकंड प्राइस के तौर पर 1500 रुपये जबकि थर्ड प्राइस के तौर पर किसानों को 1 हजार रुपया दिया जाएगा. इस प्रदर्शनी में सबसे ज्यादा पुरस्कार पाने वाले किसान को 5 हजार रुपया अतिरिक्त दिया जाएगा. इन्होंने बताया कि मगध क्षेत्र में स्ट्रॉबेरी की खेती का खूब स्कोप है. गया तथा औरंगाबाद में बड़े पैमाने पर इसकी खेती की जा रही है. इसके अलावा कुछ किसानों के द्वारा ड्रैगन फ्रूट और G9 वैरायटी के केले की भी खेती हो रही है.

Tags: Bihar News, Gaya news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *