5 कट्ठे में 407 वैरायटी के बैंगन, इस महिला की कमाई देख अन्य किसान भी हैरान

रितेश कुमार/समस्तीपुर: महिलाएं भी अब किसानी में नाम कमा रही हैं. आमतौर पर महिलाओं को लोग घर से बाहर निकलने नहीं देते, लेकिन रामपुर गांव की महिला किसान अनीता देवी 17 वर्षों से खेती कर खुद के परिवार की तकदीर बदल रही हैं. अनिता देवी ने 2006 में खेती की शुरुआत की थी. उस दौरान पुरुष तरह-तरह की बातें करते थे. कई बार तो ताने भी देते थे. लेकिन, आज अनीता देवी 5 कट्ठा जमीन से ही महीने का 50 हजार से अधिक कमा रही हैं.

महिला किसान ने बताया कि अपने पांच कट्ठे खेत में बैंगन की 407 वैरायटी लगाएं हैं. खुद से खेतों में मेहनत कर फसल को काफी अच्छे से देखरेख करती हैं. बताया कि पहले धान, गेहूं, मक्का, तोरी सहित अन्य प्रकार की फसल खेतों में लगती थी, परंतु उन फसल में लागत के अनुकूल मुनाफा नहीं हो पता था. इसके कारण हम अन्य किसानों को देखकर खेतों में सब्जी की फसल लगाना शुरू कर दिए. इसमें बैंगन की फसल में बेहतर मुनाफा लगा, क्योंकि अधिकांश लोग बैंगन की डिमांड अधिक करते हैं.

एक महीने में होती है इतनी कमाई
महिला किसान 5 कट्ठा खेत में बैंगन की फसल लगाती हैं, जिसमें करीब 20 हजार रुपए खर्च होता है. बताया कि महीने में 4 से 5 बार में एक कट्ठा से चार-पांच कुंतल बैंगन निकलते हैं, यानी 5 कट्ठे खेत में 20 से 25 कुंतल बैंगन निकलते हैं. जो अन्य फसल के मुकाबले काफी अत्यधिक है. बाजार में इस फसल का रेट भी मिल जाता है. अभी मंडी में 25 से 30 रुपए किलो बैंगन मिलता है. व्यापारी खुद खेत से ले जाते हैं. महीने में 50 से 60 हजार की कमाई होती है.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news, Womens Success Story

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *