प्रतापगढ़30 मिनट पहले
- कॉपी लिंक
बच्ची के चेहरे पर चोट के निशान नजर आ रहे हैं।
प्रतापगढ़ में एक निजी स्कूल में 5 साल की बच्ची को टीचर ने बुरी तरह पीट दिया। बच्ची के शरीर पर कई जगह पर खून जम गया है। चेहरे पर भी चोट के निशान हैं। डरी सहमी बच्ची स्कूल से घर पहुंची और रोते हुए परिजनों को पूरी दास्तां सुनाई। बच्ची को लेकर मां थाने पहुंची। स्कूल और टीचर के खिलाफ तहरीर दी है। मामला कुंडा थाना क्षेत्र के बैरागीपुर के एक निजी स्कूल का है।
कुंडा थाना क्षेत्र के टिंगरी बाजार ठीकरिया बुजुर्ग की शोभा देवी ने कुंडा पुलिस को बताया कि उनकी मासूम बेटी घर से 10 किमी दूर बैरागीपुर हीरागंज में एक निजी स्कूल में पढ़ती है। इसी साल जुलाई 2023 में केजी-1 में एडमिशन कराया था।
सोमवार को स्कूल में लंच के बाद बेटी को स्कूल के टीचर ने बिना किसी बात के डंडाें से बुरी तरह पीट दिया। पिटाई से बच्ची के शरीर पर नीले निशान पड़े हुए हैं। शरीर पर खून भी जमा हुआ है। बेटी डर के मारे सहम गई है। वो अब स्कूल जाने को तैयार नहीं है।
ASP बोले- स्कूल प्रबंधन से होगी पूछताछ
इस मामले काे लेकर अपर पुलिस अधीक्षक पश्चिमी रोहित मिश्रा ने बताया कि बच्ची की मां ने तहरीर दी है। मामले की जांच कराकर विधित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल बच्ची और स्कूल प्रबंधन के बयान लिए जा रहे हैं।