5 राशि वालों पर शनि की नजर टेढ़ी, मुक्ति के लिए सावन माह के प्रदोष पर करें ये उपाय

परमजीत कुमार/देवघर. हिन्दू धर्म में प्रदोष व्रत का खासा महत्व है. इस साल सावन का आखरी प्रदोष 28 अगस्त को पड़ रहा है. सोमवार के दिन प्रदोष व्रत पड़ने से इसे सोम प्रदोष व्रत भी कहा जा रहा है. सावन की सोमवारी को प्रदोष व्रत पड़ना दुर्लभ संयोग है. इस दिन भोलेनाथ की पूजा अर्चना से दोगुने फल की प्राप्ति होगी. फिलहाल 5 राशियों पर शनि का दुष्प्रभाव चल रहा है. इन्हें सोम प्रदोष व्रत के दिन भगवान भोले नाथ की अराधना अवश्य करनी चाहिए.

देवघर के प्रसिद्ध ज्योतिषाचार्य पंडित नन्द किशोर मुदगल ने लोकल 18 को बताया कि प्रदोष व्रत और सावन सोमवारी की एक साथ पड़ना बहुत ही दुर्लभ संयोग है. मेष, वृषभ, तुला, वृश्चिक और धनु राशि पर शनि की साढ़े साती और ढैय्या के प्रभाव के कारण नकारात्मक असर पड़ रहा है. इन्हें प्रदोष व्रत के दिन शिव जी की पूजा अवश्य करनी चाहिए. इससे शनि का दुष्प्रभाव कम होगा.

मेष राशिः इस राशि के जातकों के लिए शनि का नकारात्मक प्रभाव पड़ेगा. शनि की साढ़ेसाती प्रभाव के कारण शारीरिक कष्ट झेलना पड़ सकता है. साथ ही मानसिक तनाव भी हो सकता है. इस राशि के जातकों को मन पर नियंत्रण रखने का प्रयास करना चाहिए . इस दौरान इन्हे परिश्रम अधिक करना पड़ सकता है. व्यापार में आर्थिक हानि की भी आशंका बनी हुई है अतः निवेश करने से पहले सोच विचार कर फैसला लेना होगा.
उपाय – प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव पर जलाभिषेक करें एवं अन्न का दान करें.

वृषभ राशि : इस राशि के जातकों के लिए प्रदोष व्रत का दिन अच्छा नहीं रहने वाला है. वृषभ राशि का द्वितीय स्थान खराब रहने के कारण आय कम और खर्चा ज्यादा रहने की आशंका बनी हुई है. बेवजह खर्च से इस राशि के जातक परेशान रहेंगे. व्यापार में भी हानि की प्रबल संभावना है . सोचे हुए कार्य पूर्ण नहीं होंगे. स्वास्थ्य पर ध्यान देने की जरूरत है. जीवनसाथी से अनबन भी हो सकती है.
उपाय – प्रदोष व्रत के दिन व्रत रखकर भगवान शिव को दूध से अभिषेक करें और गरीबों में दूध से बनी हुई मिठाई का दान करे.

तुला राशि : इस राशि वालों के लिए प्रदोष व्रत का दिन नकारात्मक रहने वाला है. मन में उतार-चढ़ाव रहेगा. आर्थिक क्षति की आशंका बन रही है. रोजगार के लिए भटकना पड़ सकता है. पारिवारिक जीवन कष्टमय हो सकता है. परिवार में वाद विवाद होने की स्थिति बन सकती है. परिश्रम की अधिकता रहेगी. क्षणे रूस्टा क्षणे तुष्टा के भाव रहेंगे .
उपाय – प्रदोष व्रत के दिन राम नाम लिखा बेलपत्र भगवान शिव पर अर्पण करें. साथ ही सफेद वस्त्र गरीबों मे दान करे.

वृश्चिक राशिः इस राशि वालों के लिए प्रदोष व्रत का दिन नकारात्मक रहने वाला है. शनि की साढ़ेसाती प्रभाव के कारण शारीरिक कष्ट से गुजरना पड़ सकता है. कोई पुरानी बीमारी वापस आ सकती है. सबसे ज्यादा आंख की बीमारी से परेशान रहने वाले हैं. साथ ही कार्य क्षेत्र में अफसरों से मतभेद हो सकते हैं. आत्मविश्वास में कमी आएगी
उपाय- प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा कर मंदिर में चौमुखी दिया जलाएं.

धनु राशि : इस राशि के जातकों के लिए भी प्रदोष व्रत नकारात्मक परिणाम लेकर आने वाला है. अगर आप व्यापार करते हैं तो व्यापार में आर्थिक क्षति होगी. लेन-देन में सतर्कता बरतें. किसी को भी पैसा उधार ना दें. वही निवेश करने से पहले सोच विचार जरूर कर लें. इसके साथ ही मन भी अशांत रह सकता है. कार्य क्षेत्र में कार्य करने में मन लगेगा लेकिन परिणाम आपके अनुकूल नहीं मिलने वाला है.
उपाय – प्रदोष व्रत के दिन भगवान शिव की पूजा जरूर करें साथ ही ओम नमः शिवाय का जाप करें एवं गरीबों में दूध का दान करें.

Tags: Astrology, Deoghar news, Jharkhand news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *