दतिया. मध्य प्रदेश के दतिया जिले में चौंकाने वाला वाकया सामने आया है. यहां सेवढ़ा ब्लॉक के एक स्कूल के हेड मास्टर ने 5वीं कक्षा की छात्रा को इतना पीटा कि उसके शरीर पर लाठी के लाल निशान पड़ गए. इतना ही नहीं, हेड मास्टर ने उसे समझाने गए बच्ची के परिजनों को भी जान से मारने की धमकी दी. इस घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया. बच्ची के परिजनों की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. पुलिस का कहना है कि आरोपी फरार हो गया है. उसकी तलाश की जा रही है. पुलिस के मुताबिक, आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा.
.
Tags: Bhopal news, Datia news, Mp news
FIRST PUBLISHED : October 8, 2023, 13:04 IST