
नई दिल्ली. बॉलीवुड में कपूर खानदान काफी बड़ा है. इस खानदान ने बॉलीवुड को कई स्टार दिये, जिन्होंने दरशों तक फिल्मीं दुनिया पर राज किया. इस खानदान के लोग अभी भी फिल्मों पर राज कर रहे हैं. इस खानदान में एक नाम शम्मी कपूर का भी नाम शामिल हैं. इसके अलावा कपूर उपनाम से कई और फैमिली बॉलीवुड में राज करती है. उसमें एक अनिल कपूर का नाम है. इसके अलावा चॉकलेटी हीरो शाहिद कपूर का भी नाम शामिल है.