संतोष और सुनीता की शादी 48 घंटे भी नहीं टिक सकी. नई प्रेम कहानी में 360 डिग्री मोड़ से घूम गई. दरअसल, हुआ यूं कि जैसे ही संतोष अपनी मामी को अपनी जीवनसंगिनी बनाकर अपने घर पहुंचा तो उसके परिवारवालों ने हंगामा काट दिया. उन्होंने दोनों के रिश्ते को नाजायज बताते हुए उन्हें स्वीकार करने से इनकार कर दिया. घरवालों के विरोध के देखकर संतोष की हौंसला जवाब दे गया और उसका इश्क का बुखार उतर गया. इतना ही नहीं, अपनी पत्नी सुनीता देवी को उसी हाल में छोड़कर फरार हो गया. (फोटो: shutterstock)