05
अपने अभिनय सफर में बोमन ईरान ने मुन्ना भाई एमबीबीएस, 3 इडियट्स, ऊंचाइयां, लगे रहो मुन्ना भाई, डॉन, हैप्पी न्यू ईयर, पीके, खोसला का घोंसला, मैं हूं ना, वेल डन अब्बा और लक्ष्य जैसी कई फिल्मों में काम किया है लेकिन जो पहचान उन्हें संजय दत्त की फिल्म में डॉक्टर अस्थाना का किरदार निभाकर मिली वैसी कभी नहीं मिली. इसके अलावा आमिर खान की फिल्म 3 इडियट्स में भी वीरू सहस्त्रबुद्धि का किरदार जिसे वायरस कहा जाता था. वो किरदार भी काफी पसंद किया गया था. जल्द वह शाहरुख खान की अगली फिल्म डंकी में भी नजर आने वाले हैं. (फोटो साभार: Instagram@boman_irani)