42 करोड़ की लागत से बनेगा शाहजहांपुर बस स्टैंड, इन सुविधाओं से होगा लैस

सिमरनजीत सिंह/शाहजहांपुर. शाहजहांपुर का रोडवेज बस अड्डा जल्द एयरपोर्ट जैसी सुविधाओं से लैस होगा. रोडवेज बस अड्डे का नवीनीकरण किया जाएगा. जिसमें शॉपिंग कांप्लेक्स, रेस्टोरेंट और पार्किंग की भी व्यवस्था की जाएगी. नवीनीकरण के लिए धनराशि की स्वीकृत हो गई है. रोडवेज के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक रामसागर पांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि रोडवेज बस अड्डे का नवीनीकरण, वर्कशॉप का आधुनिकीकरण और सैटलाइट बस अड्डे के लिए 42 करोड़ रुपए की धनराशि स्वीकृत हुई है.

22 करोड़ रुपए से रोडवेज बस अड्डे का नवीनीकरण होगा. 15 करोड़ रुपए से वर्कशॉप का आधुनिकीकरण और 5 करोड़ रुपए से सैटलाइट बस अड्डा बनाया जाएगा. यहां पहली मंजिल पर शॉपिंग कांप्लेक्स और रेस्टोरेंट बनाया जाएगा. यहां आने वाले लोगों के लिए पार्किंग की भी खास व्यवस्था की जाएगी. रोडवेज बस अड्डे के नवीनीकरण के लिए खाका तैयार कर लिया गया है.

वर्कशॉप का भी होगा आधुनिकीकरण

कई साल पुराने शाहजहांपुर रोडवेज वर्कशॉप का भी अब कायाकल्प होगा. यहां 15 करोड़ रुपए की लागत से आधुनिकीकरण किया जाएगा. अब वर्कशॉप में बसों की मरम्मत के लिए मैकेनिकों को आधुनिक टूल्स दिए जाएंगे. साथ ही वर्कशॉप का भवन भी नया बनकर तैयार होगा. इसके साथ ही सैटलाइट बस अड्डा भी बनाया जाएगा. सैटलाइट बस अड्डे के लिए 2000 वर्ग मीटर भूमि को अधिग्रहित कर परिवहन निगम के नाम दर्ज कर दी गई है. यह सैटेलाइट अड्डा बरेली-लखनऊ नेशनल हाईवे पर नियाजपुर इलाके में बनेगा.

गेहूं चावल नहीं, इस फूल की खेती करेंगे… तो हो जाएंगे मालामाल, कीमत इतनी की चौंक जाएंगे आप

यात्रियों को होगा लाभ

शाहजहांपुर में सैटलाइट बस अड्डा बनने से यात्रियों को जाम की वजह से होने वाली सुविधाओं से निजात मिल जाएगी. इस बस अड्डे से लखनऊ, दिल्ली, फर्रुखाबाद और हरदोई के लिए बसों का संचालन किया जाएगा और शहर के पुराने बस अड्डे पर लोड भी कम हो जाएगा.

Tags: Local18, Shahjahanpur News, Uttar pradesh news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *