ओम प्रकाश निरंजन/कोडरमा. अपने जन्मदिन को हर कोई अलग अंदाज में सेलिब्रेट करते हुए इसे यादगार बनाना चाहता है. शनिवार को कोडरमा में एक व्यक्ति ने अपने जन्मदिन को काफी अलग अंदाज में सेलिब्रेट किया. जो जिले में चर्चा का विषय बन गया है. जिले के इंदरवा निवासी विनोद साव ने अपने 42वें जन्मदिन पर सदर अस्पताल पहुंच कर पहले रक्तदान किया. इसके बाद के काटकर जन्मदिन मनाया. उनका यह 76वां रक्तदान है. उनका ब्लड ग्रुप ओ पॉजिटिव है.
20 की उम्र में पहली बार किया था रक्तदान
विनोद ने बताया कि 19 नवंबर 2001 को उनके गांव की एक महिला का प्रसव होना था.जिसमें महिला को 7 यूनिट ब्लड की आवश्यकता थी. सभी लोग ब्लड की व्यवस्था करने में जुटे हुए थे, इस दौरान ब्लड की व्यवस्था करने में महिला के परिजन को काफी परेशानी भी हो रही थी. इसी को देखते हुए उन्होंने पहली बार महिला के लिए रक्तदान किया. इसके बाद से वह नियमित तौर पर रक्तदान करते आ रहे हैं.
रक्तदान करने से होता है फायदा
उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से किसी को डरना नहीं चाहिए. रक्तदान करने से आकस्मिक स्थिति में जरूरतमंद की सहायता होती है. वहीं रक्तदान करने वाले का भी स्वास्थ्य के दृष्टिकोण से फायदा होता है. उन्होंने बताया कि रक्तदान करने से पहले उन्हें अधिक गुस्सा आता था, चिड़चिड़ापन रहता था लेकिन रक्तदान के बाद से उनकी यह समस्या समाप्त हो गई.
रक्तदान करने पर फ्री में मिलेगा केक
उन्होंने बताया कि रक्तदान करने के साथ वह दूसरों को भी रक्तदान के लिए प्रेरित करते हैं. उनके समूह में शामिल अली हैदर (बंटी), विशाल सिंह, राम कुमार समेत अन्य ने मिलकर निर्णय लिया है कि जो भी व्यक्ति अपने जन्मदिन या शादी की सालगिरह पर सदर अस्पताल में रक्तदान करेंगे उन्हें उनके समूह के द्वारा केक मुफ्त में उपलब्ध कराया जाएगा.
.
Tags: Jharkhand news, Kodarma news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 09, 2023, 22:54 IST