नई दिल्ली. विवेक बिंद्रा (Vivek Bindra) डिजिटल दुनिया के रॉकस्टार और ‘बड़ा बिजनेस’ (Bada Business) नाम का संस्थान चलाने वाले स्वघोषित बिजनेस कोच बीते दिनों से छाए हुए हैं. पहले यूट्यूब और मोटिवेशन के अपने कॉम्टीटर संदीप महेश्वरी (sandeep maheshwari) के साथ बयानबाजी और छींटाकशी के लिए. अब विवेक बिंद्रा अपनी पत्नी को ही पीटने के मामले में बुरी तरह घिरते नजर आ रहे हैं.
बीते कुछ सालों में युवाओं को बड़े व्यापार का सपना दिखाने वाले विवेक बिंद्रा की जीवन नैया खुद भंवर में फंस गई है. विवेक बिंद्रा ने 41 साल की उम्र में 6 दिसंबर को शादी की थी. शादी के महज 8 दिनों बाद ही विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका ने नोएडा सेक्टर 126 थाने में मामले की शिकायत की है और मारपीट के गंभीर आरोप लगाए हैं.
11 दिसंबर को शुरू हुआ झगड़ा
विवेक बिंद्रा का सबसे पहले झगड़ा 11 दिसंबर को शुरू हुआ. विवेक बिंद्रा ने 6 दिसंबर को शादी की और शादी के 5 दिन बाद ही उन्होंने एक वीडियो देखा. ये वीडियो यूट्यूबर और विवेक बिंद्रा के मोटीवेशन फील्ड के कॉप्टीटर संदीप महेश्वरी का था. इस वीडियो में संदीप महेश्वरी 2 लोगों का इंटरव्यू करते नजर आ रहे हैं. दोनों लोग बिजनेस सिखाने के नाम पर पैसे ऐंठने के स्कैम की बात करते हैं.
हालांकि इस वीडियो में कहीं भी विवेक बिंद्रा का नाम नहीं लिया गया था. इस वीडियो के बाद ये मुद्दा #StopScamBusiness सोशल मीडिया पर ट्रेंड करने लगा. इसके बाद संदीप महेश्वरी ने 1 और वीडियो रिलीज किया जिसमें उन्होंने बताया कि कुछ लोग उन्हें वीडियो हटाने की धमकी दे रहे हैं. लगातार 2 वीडियोज के बाद विवेक बिंद्रा ने भी 1 वीडियो जारी किया और दोनों ने एक दूसरे पर स्कैम करने के आरोप लगाए.
14 दिसंबर को पत्नी ने दर्ज करा दी मारपीट की एफआईआर
विवेक बिंद्रा अपने बिजनेस पर इस छींटाकशी से जूझ रहे थे कि उनकी जिंदगी में एक और बड़ा भूचाल आ गया. 14 दिसंबर को विवेक बिंद्रा की पत्नी यानिका ने उनके खिलाफ मारपीट की शिकायत नोएडा थाने में दर्ज करा दी. 41 साल के विवेक बिंद्रा ने यानिका के साथ 6 दिसंबर को ही 7 फेरे लिए थे. अब शिकायत की खबर में मीडिया में सुर्खियां बटोर रही है. खुद को बिजनेस कोच बताने वाले बिंद्रा अब मुसीबतों में घिर गए हैं.
थाने में विवेक बिंद्रा के खिलाफ शिकायत उनकी पत्नी यानिका के भाई वैभव ने दर्ज कराई है. जिसमें वैभव ने आरोप लगाया कि ‘बिंद्रा नोएडा के सेक्टर 94 में स्थित सुपरनोवा वेस्ट रेसीडेंसी में रहते हैं. विवेक ने उसकी बहन की इतना पीटा है कि उसे कान से सुनाई देना बंद हो गया है. इतना ही नहीं विवेक ने उनकी बहन के बालों को भी खींचा जिसके चलते उनके सिर पर भी चोट आई है. उन्हें इलाज के लिए कड़कड़डुमा के कैलाश दीप अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वैभव ने आरोप लगाया है कि इस मारपीट के दौरान विवेक ने उनकी बहन का मोबाइल भी तोड़ दिया है.’
.
FIRST PUBLISHED : December 23, 2023, 06:29 IST