हिमांशु नारंग/करनाल: 41 साल की उम्र में सौंदर्य प्रतियोगिता जीतने वाली शैली शर्मा करनाल पहुंचीं, जहां उनका जोरदार स्वागत किया गया. मिसेज इंडिया का खिताब जीतने वाली शैली ने हर बाधा को पार कर इस ताज को हासिल किया है, जिस पर न सिर्फ उनको गर्व है, बल्कि उनके परिवार और शहरवासियों को भी उन पर नाज है.
मोहाली में आयोजित ब्यूटी कंपटीशन में करनाल की 41 वर्षीय शैली शर्मा ने मिसेज इंडिया का खिताब अपने नाम किया है. यह कार्यक्रम इंपीरियल ग्लिट्ज की तरफ से आयोजित हुआ था. करनाल पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत हुआ. शैली शर्मा ने कहा सफलता हासिल करने में उम्र बाधा नहीं है. परिवार के लोग लड़कियों को उड़ने की आजादी दें, उनके पंख न काटें.
घर पहुंचने पर ज़ोरदार स्वागत
26- 27 अगस्त को मोहाली में आयोजित ब्यूटी कॉम्पिटिशन में विभिन्न राज्यों से आए प्रतिभागियों के बीच मोहाली में सौंदर्य और फैशन प्रतियोगिता हुई. इस प्रतियोगिता में मिसेज इंडिया का ताज करनाल की शैली शर्मा के सिर पर सजा. मिसेज इंडिया का क्राउन हासिल करने के बाद शैली शर्मा बेहद उत्साहित हैं. करनाल पहुंचने पर उनका जोरदार स्वागत किया गया.
परिवार के सपोर्ट से संभव हो पाया सपना
शैली ने कहा कि इस सफलता में उनके परिवार का सबसे अधिक स्पोर्ट रहा है, किसी भी फील्ड में उम्र बाधा नहीं हो सकती. बस आगे बढ़ने की इच्छा होनी चाहिए. शैली ने महिलाओं और युवतियों से भी आह्वान किया कि वे आगे बढ़ें और अपनी इच्छाओं को पूरा करें. लड़कियों के परिजन भी उनका सहयोग करें और उनके पंख न काटें.
दो बच्चों की मां हैं शैली
मिसेज इंडिया का खिताब जीतने वाली शैली शर्मा दो बच्चों की मां हैं. घर परिवार की जिम्मेदारियों को बखूबी निभाते हुए शैली ने अपने पैशन को भी ज़िंदा रखा और आज उन्होंने इसमें कामयाबी हासिल की है. शैली के मुताबिक अभी तो सफर की शुरुआत भर है. भविष्य में इस फील्ड में बहुत आगे तक जाना है. इनका कहना है कि कोई भी महिला किसी भी उम्र में अपने सपनों को साकार कर सकती हैं, बस उसे वैसा सहयोग और माहौल परिवार से मिलना चाहिए.
.
Tags: Haryana news, Karnal news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 02, 2023, 23:21 IST