4000 करोड़ के इनकम टैक्‍स नोट‍िस से घबराएं न‍िवेशक, सीमेंट कंपनी के शेयर हुए धड़ाम

Shree Cement Share Price: अग्रणी सीमेंट न‍िर्माता कंपनी श्री सीमेंट ल‍िम‍िटेड के शेयर में शुक्रवार को बड़ी ग‍िरावट देखी गई. कंपनी का शेयर गुरुवार को 28335 रुपये पर बंद हुआ था. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के अंत में शेयर करीब 5 प्रत‍िशत ग‍िरकर 27022 रुपये पर आ गया. शेयर में आई बड़ी ग‍िरावट का कारण कंपनी को इनकम टैक्‍स व‍िभाग की तरफ से म‍िला 4000 करोड़ रुपये का नोट‍िस माना जा रहा है. नोट‍िस म‍िलने की खबर मीड‍िया में आने के बाद शेयर में ब‍िकवाली का दौर शुरू हो गया. इस दौरान शेयर में 1313 रुपये की ग‍िरावट आ गई.

26954 रुपये तक ग‍िरा शेयर

आयकर विभाग द्वारा कंपनी के खिलाफ 4,000 करोड़ रुपये के टैक्स नोटिस के बाद शुक्रवार को श्री सीमेंट के शेयरों में भारी गिरावट आई. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान एक समय यह शेयर 26954 रुपये तक ग‍िर गया. इनकम टैक्‍स अधिकारियों ने पिछले साल जून में कंपनी के परिसर का सर्वे क‍िया था, उस समय भी कंपनी के शेयर ग‍िरकर नीचे आ गया थ.

कटौती का गलत दावा किया गया था
टैक्स नोटिस को राजस्थान में कंपनी के परिसर के टैक्स सर्वे की अगली कड़ी बताया गया है जिसमें कथित तौर पर पाया गया कि कंपनी द्वारा अपशिष्ट जल प्रबंधन और बिजली सुविधाओं पर कुछ कटौती का गलत दावा किया गया था. श्री सीमेंट की तरफ से आरोपों को काल्पनिक और गलत बताया गया है. कंपनी ने इस सप्ताह ‘बांगुर’ के साथ अपनी कॉर्पोरेट ब्रांड पहचान में सुधार की घोषणा की थी, जिसका मकसद ग्राहकों के साथ मजबूत जुड़ाव बनाना है, कंपनी ने मार्केटिंग अभियान को आगे बढ़ाया है.

शेयर का हाल
शुक्रवार को करीब 5 प्रत‍िशत की ग‍िरावट के साथ 27022 रुपये पर बंद हुए शेयर का 52 हफ्ते का हाई लेवल 29,249 रुपये का है. शेयर का लो लेवल 21,433 रुपये का है. कारोबारी सत्र के दौरान शेयर ने 28395 रुपये का हाई लेवल टच क‍िया और 26954 रुपये का लो लेवल टच क‍िया.

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *