400 पार करना है….’ अमित शाह ने खजुराहो से फूंका लोकसभा चुनाव का बिगुल

शैलेन्द्र सिंह चौहान

भोपाल. केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह रविवार को मध्य प्रदेश के दौरे पर पहुंचे. पहले उन्होंने ग्वालियर में बीजेपी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की. इसके बाद वे खजुराहो पहुंचे. यहां उन्होंने बूथ कार्यकर्ता सम्मेलन में हिस्सा लिया. उन्होंने कार्यकर्ताओं को 400 पार का संकल्प दिलाया. गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि 400 पार करना है. पीएम नरेंद्र मोदी का कार्यकाल आतंक से मुक्त करने वाले 10 साल रहे. ये महिलाओं को संसद में सम्मान देने के 10 साल रहे. इन्ही में भारत ने चंद्रमा पर पैर रखा. मध्य प्रदेश की जनता को बहुत धन्यवाद करना चाहता हूं. हम 2014 में आपके पास आए. 29 में से 27 ,2019 में 29 में से 28 , विधानसभा में भी रिकॉर्ड वोट मिला.

कांग्रेस पर तंज कसते हुए गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी आज देश के राजनीतिक परिदृश्य में अब दिखाई नहीं देती. मैं कुछ सवाल कांग्रेस के लिए छोड़ रहा हूं. बूथ का कार्यकर्ता बूथ का नरेंद्र मोदी बनकर खड़ा रहे. उन्होंने कहा कि बाक़ी कोई पार्टी किसी अन्य कारण से चुनाव जीतती है. हमारी पार्टी सिर्फ़ कार्यकर्ता के कारण चुनाव जीतती है. 400 पार का लक्ष्य कार्यकर्ता के बिना नहीं मिल सकता. ये राजमाता विजया राजे सिंधिया और कुशाभाऊ ठाकरे की ज़मीन है. विजय की भूख को कम मत करना.

सीएम डॉ मोहन यादव का बड़ा बयान

मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा कि जो काम अमित शाह ठान लेते है और अंजाम तक पहुंचाते है. पीएम मोदी के नेतृत्व में देश और दुनिया में बीजेपी की पहचान बनी है. जिस कार्यकर्ता को जो काम मिला वो हर कार्यकर्ता उसे 100 फ़ीसदी पूरा करता है. हमने वो क्षण देखा, धारा 370 के वो भाषण सबको याद है. गृहमंत्री के कारण देश में दंगे बंद हो गए, गुंडागर्दी बंद हो गई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस पिछली बार 4 लाख से हारी थी. इस बार तो उन्होंने मैदान ही छोड़ दिया. ये पीएम मोदी की धमक है.

ये भी पढ़ें: बाबा महाकाल के दर पहुंचे फेमस सिंगर हंसराज रघुवंशी, पत्नी के साथ पूजा कर लिया आर्शीवाद

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने भापोल के कुशाभाऊ कन्वेंशन सेंटर में हुए प्रबुद्धजन सम्मेलन में कहा कि 2024 का साल लोकतंत्र का पर्व है. हमने चुनाव को सरकार की उपलब्धियों को जनता तक पहुंचने का जरिया बनाया. चुनाव किसी से प्रभावित नहीं होने चाहिए. महाभारत में पांडवों और कौरवों का खेमा था. आज पीएम मोदी एक तरफ है, दूसरी ओर 7 परिवारों का गठबंधन है. ये अपने परिवार के लिए जीते हैं, पीएम मोदी मां भारती के लिए जीते हैं. अर्थतंत्र में हम 12 नंबर से 5 नंबर पर हैं. तीसरा मौका दे दीजिए, देश में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बन जाएंगे.

Tags: Amit shah, Bhopal news, Mp news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *