40 साल से बचा रहे हैं पर्यावरण…पेंशन की 10 प्रतिशत राशि कर देते हैं खर्च

अमित कुमार/समस्तीपुर : पर्यावरण संरक्षण को लेकर कोरोना के बाद कई लोग सजग हुए हैं. कोरोना में ऑक्सीजन के लिए हाहाकार देख लोग पेड़ और पौधे की संख्या बढ़ाने और इसे बचाने में जुट गए हैं. पर एक शख्स ऐसे हैं जो पेंशन की राशि खर्च कर पर्यावरण संरक्षण करते हैं. यह हैं शाहपुर पटोरी शहर के रहने वाले वशिष्ठ राय वशिष्ठ. उनका मानना है कि पर्यावरण यानि पेड़-पौधे धरती का गहना है. जितनी अधिक हरियाली होगी सुन्दरता भी उतनी ही होगी. इसी सुन्दरता को बरकरार रखने के लिए प्रयास जारी है.

खुद लगाते हैं पेड़, लोगों को भी करते हैं जागरूक
समस्तीपुर के शाहपुर पटोरी शहर केरहने वाले वशिष्ठ राय वशिष्ठ कहते हैं कि मन में दृढ़ निश्चय करके पेंशन की5 से 10% राशि को इस क्षेत्र में खर्च कर देते हैं. 300 से अधिक कार्यक्रम में शिरकत कर चुके हैं. लगभग 40 वर्षों से पर्यावरण को संरक्षित करने की मुहीम में लगे हुए हैं. विभिन्न महत्वपूर्ण अवसरों पर स्वयं पेड़ लगाते भी हैं और लोगों को अधिक से अधिक पेड़ लगाकर इसे बचाने के लिए प्रेरित भी करते हैं. पर्यावरण संरक्षण एक अभियान शाहपुर पटोरी नामक एनजीओ से लोगों को जागरूक भी कर रहे हैं.

यह भी पढ़ें : आरिफ और सारस की तरह बेमिसाल है शाहबाज और कबूतर ‘संजू’ की दोस्ती, बाइक के साथ लगाता है रेस

जागरूक करने का कोई भी नहीं छोड़ते हैं मौका
वशिष्ठ रायविभिन्न प्लेटफार्म पर संपूर्ण पर्यावरण संरक्षण का संदेश देकर तेजी से फैल रहे प्रदूषण से सावधान करते हैं. गोष्ठी, कार्यशाला, नुक्कड़ बैठक, प्रर्दशन, साइकिल यात्रा, स्कूल, कालेजों, कोचिंग संस्थानों में जाकर जागरूक करते हैं.

इनकी तीन पर्यावरण पर पुस्तक प्रकाशित हो चुकी है. जिसमें से अधिकतर पुस्तकें इन्होंने लोगों के बीच, विभिन्न विद्यालयों में, छात्र-छात्राओं को मुफ्त वितरित कर दी हैं. इन्हें लगभग डेढ़ दर्जन विभिन्न प्रकार के राजकीय तथा राष्ट्रीय सम्मानों से विभिन्न अवसरों पर सम्मानित किया गया है. बगल के पड़ोसी देश नेपाल में भी इन्होंने अनेकों अवसर पर पौधे लगाने का काम किया. इसके लिए अंतर्राष्ट्रीय पर्यावरण योद्धा का सम्मान नेपाल के जनकपुर में दिया गया.

Tags: Bihar News, Local18, Samastipur news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *