दिलीप चौबे, कैमूर: बिहार में बिड़ले ही 40 लाख का भैंसा दिखने को मिलता है. ये भैंसा बेहद खास नस्ल का होता है. अगर आपने 40 लाख के भैंसा के बारे में नहीं सुना और देखा तो आज हम आपको मिलवाते हैं. तो मिलिए कैमूर के ‘सुल्तान’ से जिसे देख सभी लोग हैरान हो जाते हैं और हैरत भरी निगाहों से देखते रह जाते हैं. सुल्तान अभी महज चार साल का है और कैमूर जिला में चर्चा का विषय बन गया है. इसके मालिक कैमूर जिला अंतर्गत मोहनिया प्रखंड स्थित डंडवास गांव के रहने वाले किसान रामअवध यादव हैं.
चार साल से सुल्तान से ब्रीडिंग के जरिए अब तक कई बच्चे हो चुके हैं. 5.10 फीट ऊंचे मुर्रा नस्ल के सुल्तान का वजन अभी 500 किलो से अधिक है.
सुल्तान के खुराक पर हर माह खर्च होता है 60 हजार
किसान रामअवध यादव ने बताया किसुल्तान की खुराक और अन्य खर्चे मिलाकर हर माह 60 हजार खर्च होता है. सुल्तान की देखरेख करने के लिए चार लोगों को भी लगा रखा है. यह चारों लोगों की जरूरत का ख्याल रखते हैं. उन्होंने बताया कि जिस प्रकार लोगों के खाने का चार्ट रहता है, उसी अनुसार सुल्तान को भी खाना दिया जाता है. सुल्तान को हर दिन एक एक पाव शुद्ध देसी घी, आधा किलो मक्खन, 200 ग्राम शहद, 5 लीटर दूध और साथ में आधा किलो काजू-बादाम भी खिलाया जाता है.
इसके अलावा हरा चारा अलग से दिया जाता है. उन्होंने बताया कि रोजाना एक किलो सरसों तेल से सुल्तान के शरीर के मालिश की जाती है.
सुल्तान को शौक से पाले हुए हैं किसान रामअवध
रामअवध यादव ने बताया कि बीते दिनों कैमूर में हुए मेले में सुल्तान सबसे ताकतवर भैंसा साबित हुआ. 40 लाख इसकी बोली भी लगाई गई है. वहीं सुल्तान के सीमन से क्षेत्र में नई तरह का ब्रीड तैयार हो रहा है. किसान रामअवध यादव ने बताया कि मुर्रा नस्ल के सुल्तान को शौक से पाले हुए हैं.
हाथ में हथकड़ी, साथ में पुलिस…BPSC टीचर का नियुक्ति-पत्र लेने जेल से पहुंचा अभ्यर्थी
इलाके में अभी इसकी जानकारी लोगों को कम है. इसलिए सीमन के लिए अभी कम ही लोग पहुंच रहे हैं.फिलहाल सुल्तान का सीमन बेचकर रोजाना एक से दो हजार की कमाई हो जा रही है.
.
Tags: Ajab Gajab news, Bihar News, Kaimur, Local18
FIRST PUBLISHED : November 27, 2023, 14:13 IST