40 फीट की ऊंचाई से स्लाइड करेंगे…तो गर्मी में भी कह उठेंगे ठंडा-ठंडा कूल

रिपोर्ट अभिनव कुमार
दरभंगा. गर्मी में अगर ठंडा ठंडा कूल कूल चाहते हैं तो ये खबर आपके लिए ही है. दरभंगा में भी वॉटर पार्क खुल रहा है. परीक्षाएं खत्म होने को हैं और गर्मी दस्तक देने के लिए तैयार है. ऐसे में मौज मस्ती और रिलेक्स होने के लिए ये सही समय है. इस वॉटर पार्क में वो सारे इंतजाम हैं जो आपको अपने बच्चों के लिए चाहिए.

वॉटर पार्क का लुफ्त उठाने वालों के लिए खुशखबरी है. दरभंगा जिले में भी वॉटर पार्क का मजा ले सकते हैं. बड़े शहरों की तर्ज पर अब मिथिलांचल के बच्चे वीकेंड पर अपने परिवार के साथ यहां आकर मनोरंजन कर सकते हैं. वॉटर पार्क में कई प्रकार की व्यवस्था की जा रही हैं. लोगों में भी उत्साह है. छुटि्टयां मनाने के लिए गर्मियों में घूमने का ये एक बढ़िया विकल्प है. दरभंगा के NH-57 किनारे वाउ वॉटर पार्क ओपन होने जा रहा है.

नोट करें पता
वॉटर पार्क के मैनेजर विकास कुमार ने लोकल 18 को बताया कि गर्मियों के मौसम में मिथिलांचल के लोग छुट्टी मनाने या फिर वॉटर पार्क का मजा लेने के लिए कहीं दूर जाने के लिए मजबूर थे. लेकिन अब दरभंगा में ही रहकर ये आनंद ले सकते हैं. इसी महीने के बाद यानि अप्रैल में NH-57 किनारे बिजली गांव में वाउ वॉटर पार्क ओपन होने जा रहा है. यह दरभंगा और मधुबनी शहर के बीच स्थित है. यहां40 फीट की ऊंचाई से स्लाइडिंग करने का भी आनंद ले सकते हैं. इतनी ऊंचाई से स्लाइडिंग करने के दौरान लोग गर्मी में ठंड का एहसास कर सकेंगे.

टिकट जेब का ध्यान रखेगा
अभी दरभंगा, मधुबनी और समस्तीपुर में कहीं भी वॉटर पार्क नहीं है. अब इन जिले के लोगों को दरभंगा में वॉटर पार्क का मजा मिल सकेगा. मैनेजर विकास कुमार ने कहा एंट्री फीस अभी नहीं बता पाएंगे. लेकिन, यह जरूर कह सकते हैं कि रेट बेहद सस्ता रहेगा. हर वर्ग के लोग यहां का मजा ले पाएंगे.यहां लोग वेब पुल के साथ प्ले स्टेशन भी होगा. मौज मस्ती के बाद लजीज आइटम का जायजा भी मिल जाएगा. इस गर्मी यदि आप भी अपने परिवार और बच्चों के साथ मनाना चाहते हैं छुट्टियां और लेना चाहते हैं वाटर पार्क का मजा तो अप्रैल में तैयार रहिए.

Tags: Darbhanga news, Entertainment news., Local18, Water Park

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *