4, 4, 4, 4, 4, 6, 6, 6, 6, मोईन खान के बेटे आजम खान ने मोहम्मद आमिर को लिया रिमांड पर, 200 के स्ट्राइक से रन ठोककर मचाया गदर, Video

4, 4, 4, 4, 4, 6, 6, 6, 6, मोईन खान के बेटे आजम खान ने मोहम्मद आमिर को लिया रिमांड पर, 200 के स्ट्राइक से रन ठोककर मचाया गदर, Video

Mohammad Amir के खिलाफ आजम खान का धमाका

Caribbean Premier League 2023 में खेले गए क्वालीफायर 2 में  गुयाना अमेज़ॅन वारियर्स (Guyana Amazon Warriors) ने जमैका तल्लावाह (Jamaica Tallawahs) को 81 रन से हराकर फाइनल में जगह बना ली. सीपएल 2023 के फाइनल अब 24 सितंबर को खेला जाएगा. क्वालीफायर 2 में पहले गुयाना अमेज़ॅन  की टीम ने बल्लेबाजी की और 20 ओवर में 6 विकेट पर182 रन बनाए. गुयाना अमेज़ॅन  की ओर से  पाकिस्तान के पूर्व  विकेटकीपर मोइन खान के बेटे आजम खान  (moin khan son Azam Khan) ने तूफानी बल्लेबाजी की और केवल 27 गेंद पर 54 रन ठोक दिए. अपनी तूफानी पारी में आजम ने 5 चौके और 4 छक्के लगाए, आजम की करिश्माई बल्लेबाजी का ही जलवा था कि गुयाना की टीम 20 ओवर में 6 विकेट पर 182 रन बना पाने में सफल रही.

यह भी पढ़ें

“भारतीय टीम ने कायम की विश्व क्रिकेट में बादशाहत, तीनों फॉर्मेट में नंबर वन टीम बनकर रचा इतिहास

“Mohammed Shami ने ODI में दोहराया इतिहास, 16 साल बाद भारत में किया ऐसा कारनामा

जिसके बाद जमैका की टीम 15.2 ओवर में केवल 101 रन ही बना सकी. इस जीत के साथ ही गुयाना की टीम सीपीएल 2023 के फाइनल (CPL 2023 Final) में पहुंच गई है,  जहां गुयाना की टीम का मुकाबला ट्रिनबागो नाइट राइडर्स (Trinbago Knight Riders) की टीम से होगा. 

आजम खान का जलवा (Azam Khan vs Mohammad Amir)

मोईन खान के बेटे आजम ने मैच में मोहम्मद आमिर के खिलाफ आक्रमक अंदाज में बल्लेबाजी की जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. आमिर की गेंदों पर आजम ने खूब रन बरसाए. उनके एक ओवर में आजम ने 17 रन बनाए जिसमें 2 छक्का और 1 चौका लगाने में सफल रहे. दरअसल, गुयाना की पारी के 19वें ओवर में मोहम्मद आमिर के सामने आजम खान थे. 

19वें ओवर में आजम का ऐसा था धमाका

18.1- मोहम्मद आमिर की पहली गेंद वाइड रही

18.1- इसपर आजम कोई रन नहीं बना सके.

18.2- दूसरी गेंद पर भी आजम खान बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और इस गेंद पर भी कोई रन नहीं बन सका.

18.3- तीसरी गेंद पर आजम ने कमाल किया और डीप मिडविकेट पर शानदार छक्का लगा दिया. 

18.4-चौथी गेंद पर आजम खान ने आमिर के खिलाफ थर्ड मैन की ओर चौका लगाया 

18.5- ओवर की पांचवीं गेंद पर डीप पॉइंट की ओर शानदार छक्का लगाकर आमिर की गेंदबाजी की धुनाई कर दी. 

18.6- आमिर ने वापसी की और इस गेदं पर आजम खान कोई रन नहीं बना सके.

इस तरह से 19वें ओवर में आजम खान ने आमिर के खिलाफ कुल 17 रन बनाए, जिसमें 2 छक्के, एक चौका और एक वाइड रन शामिल थी. बता दें कि मैच में गुयाना की ओर से शानदार गेंदबाजी करने वाले ड्वेन प्रिटोरियस को उनकी शानदार गेंदबाजी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच के खिताब से नवाजा गया. ड्वेन प्रिटोरियस ने 4 ओवर की गेंदबाजी की जिसमें उन्होंने 21 रन देकर 2 विकेट लिए. मैच में इमरान ताहिर ने भी कमाल की गेंदबाजी करते हुए 3 विकेट लेने में सफल रहे थे. 



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *