रितेश कुमार/समस्तीपुर. किसान अब शॉर्ट टर्म खेती कर बेहतर मुनाफा कमा रहें हैं. इसमें लागत का दो से तीन गुना फायदा होता है. समस्तीपुर जिले के वारिसनगर प्रखंड के मधुबन गांव के किसान मिथलेश पासवान 1 एकड़ में फूलगोभी की फसल लगाकर बेहतर उत्पादन के साथ बेहतर मुनाफा कमा रहे हैं. उन्होंने ने कहा कि मैं खेती पर ही आश्रित हूं. अपने खेत में तरह-तरह की सब्जी की लगाते हैं. वहीं, इन दिनों फूल और गेहूं की फसल एक एकड़ में लगाई है. किसान ने बताया कि शुरुआती दौर में फसल थोड़ी गड़बड़ आई थी, परंतु इसका प्रबंध अच्छी तरह से किया. इसके बाद अच्छा मुनाफा होगा.
बातचीत के दौरान किसान मिथिलेश पासवान ने बताया कि हम पिछले 10 साल से खेती कर रहे हैं. उन्होंने बताया कि जब हमने खेती की शुरुआत की थी तो हमारे क्षेत्र में गोभी की फसल बहुत ही कम मात्रा में होती थी. जब हम लोगों की फसल तैयार हो जाती है तो किसान को फसल बेचने की परेशानी नहीं होती है. क्योंकि व्यापारी भी खेतों में फसल लेने के लिए आ जाते हैं. अगर व्यापारिक खेत तक नहीं पहुंचते हैं, तो वैसी स्थिति में किसान शहर स्थित बाजार समिति में अपनी फसल को बेच देते हैं. सीजन में सब्ज़ी की खेती से कम लागत में बेहतर मुनाफा कमा सकतें हैं.
फसल से होती है अच्छी कमाई
किसान ने बताया कि 1 कट्ठा में 4 हजार रुपए खर्च आया. अगस्त में फसल लगाई थी. 75 दिन में फसल निकलना शुरू हो जाती है. 90 दिन की यह फसल होती है. 100 दिन में फसल खाड़ी हो जाती है. एक कट्ठा में 7 क्विंटल सब्जी निकलती है. वही, एक एकड़ में 154 क्विंटल फसल निकलेगी. वही, बाजार में यह फसल 15 रुपए किलो बिकती है. जबकि एक क्विंटल फसल का मूल्य 1500 होता है. जिसके अनुसार 154 क्विंटल फसल का मूल्य 2 लाख 31 हजार रुपए होगा. जो अन्य फसल से बेहतर है. वहीं, एक एकड़ में किसान को खेती करने में करीब 88 हजार रुपए खर्च आया है. जबकि किसान को एक एकड़ से करीब खर्च काट कर 1 लाख 43 हजार रुपए का मुनाफा हुआ है जो अन्य फसल से बेहतर है.
.
FIRST PUBLISHED : November 5, 2023, 20:00 IST