4 स्टार्स की मौत से दुखी हुए CM नीतीश कुमार, पवन सिंह को भी लगा बड़ा झटका

नई दिल्लीः भोजपुरी फिल्म इंडस्ट्री में इस वक्त शोक की लहर है, जहां पर एक नहीं बल्कि 3 उभरते हुए यंग आर्टिस्टों की मौत हुई है.  मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सभी कलाकार एक सड़क दुर्घटना का शिकार हो गए हैं और मौके पर ही उनकी मौत हो गई है. इनमें एक्ट्रेस सिमरन श्रीवास्तव, भोजपुरी सिंगर विमलेश पांडे और सिंगर छोटू पांडे जैसे कलाकारों के नाम शामिल हैं. जानकारी के अनुसार, यह सड़क हादसा 25 फरवरी को बिहार के कैमूर में रविवार शाम को देवकली गांव के पास जीटी रोड पर हुआ. मरने वालों की पहचान सोमवार सुबह हुई है और इसके बाद पुलिस ने एक बयान जारी कर मौत की पुष्टि की है.

बताया जा रहा है रविवार को मोटर साइकिल, एसयूवी और ट्रक के बीच हुई है जिसके चलते कई लोगों की एक साथ ही मौके पर मौत हो गए. हाल ही में भोजपुरी सिनेमा के पावर स्टार कहे जाने वाले अभिनेता व सिंगर पवन सिंह ने सभी स्टार्स के प्रति अपनी श्रद्धांजलि व्यक्त की है. उन्होंने एक फीचर इमेज में लिखा, ‘भावपूर्ण श्रद्धांजलिः आज हमारे भोजपुरी जगत के लिए बहुत ही दुख की बात है. आज मोहनिया में 9 लोगों की सड़क दुर्घटना में मौत हो गई है. भगवान उन मृत कलाकारों की आत्मा को शांति दे. ॐ शांति’

दुर्घटना पर बिहार के मुख्यमंत्री नितीश कुमार ने भी दुख जताया है और मृतकों को श्रद्धांजलि दी है. उन्होंने अपने सोशल मीडिया हैंडल से लिखा है, ‘कैमूर जिले के मोहनिया थाना क्षेत्र के एनएच 2 पर स्थित देवकली के समीप भीषण सड़क दुर्घटना में लोगों की मृत्यु दुखद. मृतकों के परिजनों के प्रति गहरी संवेदना है. घायलों के समुचित इलाज का निर्देश दिया है. घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना है.’ आपको बता दें कि जिन 9 कलाकारों की मौत हुई है, वे सभी कलाकार एक एसयूवी गाड़ी में सवार थे. पुलिस ने बताया कि मरने वालों में आंचल तिवारी, सिमरन श्रीवास्तव, प्रकाश राम, दधिबल सिंह, अनु पांडे, शशि पांडे, सत्य प्रकाश मिश्रा और बागीश पांडे की भी मौत हो गई.



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *