4 साल में फर्स्ट ईयर भी नहीं कर पाए पास, BSc नर्सिंग के 450 स्टूडेंट सड़क पर उतरे, जानें माजरा

मोहन ढाकले/बुरहानपुर. जिले में नर्सिंग के 450 विद्यार्थी सड़क पर उतर आए. भविष्य पर खतरा मंडराता देख, विरोध के स्वर मुखर हो गए. जब प्रशासन को मामले का पता चला तो अफसर भी हैरान रह गए. दरअसल, इन विद्यार्थियों ने 2020 में बीएससी नर्सिंग के लिए कॉलेज में एडमिशन लिया था. 4 वर्ष में एक बार भी परीक्षा नहीं हुई है.

अभी तक उनके हाथ में फर्स्ट ईयर का रिजल्ट भी नहीं आया है. ऐसे में अब ये विद्यार्थी सड़कों पर उतरकर आंदोलन करने पर मजबूर हो गए हैं. मंगलवार को डेंटल कॉलेज से विरोध रैली निकाली, नारेबाजी करते हुए विद्यार्थी कलेक्टर कार्यालय पहुंचे और उन्होंने पीएम मोदी के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा.

कॉलेजों की मान्यता ही रद्द
Local 18 से BSc नर्सिंग की छात्रा रिया सहारे ने आरोप लगाते हुए बताया कि 2020 में हमने बीएससी नर्सिंग और पैरामेडिकल के लिए एडमिशन लिया था. फीस भी हमसे ली गई, लेकिन आज तक एग्जाम नहीं हुआ. हमारा बीएससी नर्सिंग फाइनल होना है, लेकिन अभी तो फर्स्ट ईयर का भी पता नहीं. अब हमारे सामने एक बड़ा संकट खड़ा हो गया है. मध्य प्रदेश में कई कॉलेज की मान्यता रद्द हुई थी, जिसमें बुरहानपुर के दो कॉलेज भी हैं. इनमें गुरु गोविंद सिंह कॉलेज और ऑल इज वेल नर्सिंग कॉलेज की मान्यता रद्द हो गई है.

डिप्टी कलेक्टर ने दी जानकारी
वहीं, डिप्टी कलेक्टर शंकरलाल सिंघाड़े ने बताया कि नर्सिंग कॉलेज के विद्यार्थियों ने परीक्षा की मांग की है, जिसको लेकर शासन स्तर से पत्राचार कर इनको समस्या बताई जाएगी. जैसा निर्देश होगा, आगे कार्रवाई की जाएगी.

Tags: Local18, Medical student, Mp news, Nursing College

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *