4 साल बाद आज पाकिस्तान लौटेंगे नवाज: 24 अक्टूबर तक गिरफ्तारी का कोई खतरा नहीं; फौज की तरफ से भी हरी झंडी

लाहौरएक घंटा पहले

  • कॉपी लिंक
नवाज शरीफ को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 24 अक्टूबर तक गिरफ्तारी से राहत दी है। (फाइल) - Dainik Bhaskar

नवाज शरीफ को इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने 24 अक्टूबर तक गिरफ्तारी से राहत दी है। (फाइल)

पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ 2019 के बाद पहली बार देश लौट रहे हैं। फिलहाल, UAE में मौजूद नवाज फैमिली के साथ लाहौर एयरपोर्ट पर उतरेंगे। उनकी पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग नवाज (PML-N) ने अपने नेता के स्वागत की जबरदस्त तैयारियां की हैं।

कानूनी तौर पर 2018 में नवाज को चुनाव लड़ने के अयोग्य करार दिया गया था। उन्हें जेल से ही इलाज के लिए लंदन जाने की मंजूरी दी गई थी। बहरहाल, फिलहाल फौज उनके साथ है और इसीलिए कानूनी दिक्कतें नहीं हैं। 24 अक्टूबर को उन्हें परमानेंट बेल के लिए इस्लामाबाद हाईकोर्ट में पेश होना होगा।

नवाज को जेल भेजने वाले पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान इस वक्त खुद जेल में हैं।

दुबई से नवाज चार्टर प्लेन के जरिए लाहौर लौटेंगे। उनके साथ फैमिली मेंबर्स और पार्टी के कुछ नेता भी आएंगे। (फाइल)

दुबई से नवाज चार्टर प्लेन के जरिए लाहौर लौटेंगे। उनके साथ फैमिली मेंबर्स और पार्टी के कुछ नेता भी आएंगे। (फाइल)

प्लेन से बरसाए जाएंगे फूल

  • ‘डॉन न्यूज’ के मुताबिक- PML-N ने अपने नेता पर फूल बरसाने के लिए दो एयरक्राफ्ट किराए पर लिए हैं। नवाज लंदन से दुबई और फिर सऊदी अरब के शहर जेद्दाह पहुंचे थे। यहां से वो वापस दुबई जाएंगे और वहां से चार्टर प्लेन के जरिए लाहौर पहुंचेंगे।
  • मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक- एयरपोर्ट से नवाज एक खुली गाड़ी में अपने घर तक जाएंगे और इस दौरान उनकी पार्टी के हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे। PML-N का दावा है कि कम से कम 2 लाख लोग नवाज के रोड शो के दौरान मौजूद रहेंगे।
  • 19 नवंबर 2019 को इलाज के लिए एक पाकिस्तानी कोर्ट ने नवाज को लंदन जाने की मंजूरी दी थी। शर्त ये थी कि वो फिट होने के बाद पाकिस्तान लौटेंगे और बाकी सजा काटेंगे। बहरहाल, इसके बाद नवाज की वापसी अब हो रही है।
बेटी मरियम नवाज के साथ नवाज शरीफ। कहा जाता है कि नवाज भाई शाहबाज की जगह मरियम को प्रमोट करना चाहते हैं। इसकी वजह से पार्टी में फूट पड़ गई है। (फाइल)

बेटी मरियम नवाज के साथ नवाज शरीफ। कहा जाता है कि नवाज भाई शाहबाज की जगह मरियम को प्रमोट करना चाहते हैं। इसकी वजह से पार्टी में फूट पड़ गई है। (फाइल)

पाकिस्तान को तरक्की दिलाएंगे नवाज
बड़े भाई की मुल्क वासपी से पहले पूर्व प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ ने पार्टी वर्कर्स से कहा- मुझे आपसे बहुत उम्मीदें हैं। इन्हें तोड़िए मत। उनका जबरदस्त इस्तकबाल कीजिए। नवाज मुल्क लौटेंगे और पाकिस्तान को तरक्की के रास्ते पर लेकर जाएंगे।

नवाज की बेटी और शाहबाज की भतीजी मरियम ने कहा- शाहबाज साहब ने बेहद मुश्किल वक्त गुजारा, लेकिन कभी अपने बड़े भाई का साथ नहीं छोड़ा। ऐसी कई ताकतें रहीं, जिन्होंने नवाज को सियासी तौर पर खत्म करने के लिए अनगिनत साजिशें रचीं, लेकिन वो नाकाम रहे।

अजीब संयोग है कि जब नवाज ने पाकिस्तान छोड़ा था, तब वो जेल से ही लंदन गए थे। उस वक्त इमरान प्रधानमंत्री थे। अब जबकि नवाज मुल्क वापसी कर रहे हैं तो इमरान खान जेल में हैं और उनके चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाने की तैयारी है। (फाइल)

अजीब संयोग है कि जब नवाज ने पाकिस्तान छोड़ा था, तब वो जेल से ही लंदन गए थे। उस वक्त इमरान प्रधानमंत्री थे। अब जबकि नवाज मुल्क वापसी कर रहे हैं तो इमरान खान जेल में हैं और उनके चुनाव लड़ने पर पाबंदी लगाने की तैयारी है। (फाइल)

कानूनी दिक्कतें दूर होंगी

  • पहले ये माना जा रहा है कि नवाज जब भी देश लौटेंगे तो उन्हें एयरपोर्ट से जेल जाना होगा। हालांकि, ऐसा हुआ नहीं। गुरुवार को PML-N की एक याचिका पर इस्लामाबाद हाईकोर्ट ने सुनवाई की। महज 7 मिनट में नवाज को 24 अक्टूबर तक गिरफ्तारी से राहत मिल गई।
  • अब उन्हें 24 अक्टूबर को एवनफील्ड और अल अजीजिया केस (दोनों करप्शन के मामले) में इसी कोर्ट के सामने पेश होना होगा। इसके बाद तय होगा कि वो कुछ दिनों के लिए जेल जाएंगे या फिर सियासत में एक्टिव होंगे।
  • शाहबाज जब सत्ता में थे तो उनकी सरकार ने ‘आजीवन अयोग्यता’ कानून में बदलाव करके इसे पांच साल की अयोग्यता में बदल दिया था। लिहाजा, अब नवाज अयोग्य नहीं हैं। इमरान जेल में हैं और नवाज को अब फौज का साथ भी मिल गया है। यानी ये माना जा सकता है कि जनवरी 2024 में होने वाले इलेक्शन में PML-N ही जीतेगी और नवाज फिर पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बनेंगे।
  • इमरान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के नेता मूनिस इलाही ने नवाज को ‘नया लाडला’ बताया है। उनका इशारा सीधे तौर पर फौज की तरफ था। नवाज मीनार-ए-पाकिस्तान पर रैली भी करेंगे।

खबरें और भी हैं…

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *