4 साल की उम्र में थामा बल्ला, अब IPL 2024 में घूम मचाएगा गाजियाबाद का ये विस्फोटक बैटर

गाजियाबाद. गाजियाबाद के अटोर नंगला गांव राजनगर एक्सटेंशन के रहने वाले युवा क्रिकेटर स्वास्तिक चिकारा की आईपीएल में खेलने के लिए 20 लाख बोली लगी. चिकारा दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से IPL मे खेलेंगे. स्वास्तिक का पूरा परिवार बेहद खुश नजर आया. सभी ने एकदूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी साझा की. सलामी बल्लेबाज चिकारा के घर लोग बधाई देने पहुंच रहे हैं. क्षेत्र के लोगों में खुशी की लहर है.

स्वास्तिक चिकारा ने बताया कि बचपन से ही उनके पिताजी की इच्छा थी कि वह क्रिकेटर बनें. स्वास्तिक के पिता दिल्ली पुलिस में इंस्पेक्टर हैं. महज 4 साल की उम्र में उनके पिता ने क्रिकेट का बैट थमा दिया. मेरे पिता को क्रिकेट का बहुत शौक था. फिर क्या था पिता के सपनों को साकार करने के लिए स्वास्तिक ने भी जी जान से मेहनत की. अब स्वास्तिक दिल्ली कैपिटल्स में आईपीएल 2024 में खेलते हुए नजर आएंगे.

स्वास्तिक चिकारा ने बताया, ‘मेरे आदर्श वीरेंद्र सहवाग हैं. मेरे माता-पिता ने बहुत सपोर्ट किया. मुझे बहुत अच्छा लग रहा है.’

स्वास्तिक का यह भी कहना है कि वह बतौर ओपनर खेलना पसंद करते हैं. कई टूर्नामेंट में बेहद शानदार प्रदर्शन किया है.

स्वास्तिक चिकारा की मां ने कहा, ‘बचपन से ही स्वास्तिक को क्रिकेट का शौक था. बचपन में जब यह बाजार गया तो सबसे पहले बैट खरीदा था. आज भी वह बैट घर में मौजूद है. इसके पिता ही इसके कोच थे. उन्होंने ही इसे क्रिकेटर बनाने का जुनून पाला था. हमने घर के पास पिच बनवाई थी. जुनून मेरे पति का था, जिसे बेटे ने पूरा कर दिखाया है.’

Tags: Ghaziabad News, IPL Auction, UP news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *