रांची. बड़ी खबर झारखंड से है जहां जमीन से जुड़े मामले मे मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को पूछताछ के लिए ईडी ने पांचवा समन जारी किया है और पूछताछ के लिए 4 अक्तूबर को रांची के ईडी दफ्तर बुलाया है, जहां उनसे पूछताछ की जाएगी. ईडी के द्वारा जारी किए गए पिछले 4 समनों पर मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन रांची के ईडी दफ्तर नहीं पहुंचे हैं. बता दें कि इससे पूर्व ईडी ने 14 अगस्त, 24 अगस्त, 09 सितम्बर और 23 सितम्बर को समन जारी कर पूछताछ के लिए सीएम को रांची के ईडी दफ्तर बुलाया था लेकिन मुख्यमंत्री नहीं पहुंचे.
पहले समन के बाद ही मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ने ईडी को पत्र लिखकर इसे राजनीतिक से प्रेरित बताया था. इसके साथ ही उन्होंने कहा था कि अगर ईडी दूसरा समन जारी करती है तो इसके खिलाफ वो कानूनी लड़ाई लड़ने को विवश हो जाएंगे. हालांकि ईडी के द्वारा दूसरा समन जारी करने हुए 24 अगस्त को रांची के ईडी दफ्तर बुलाया, जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ईडी के समन के विरुद्ध सुप्रीम कोर्ट चले गए.
हालांकि इसी दरम्यान ईडी ने तीसरा और चौथा समन भी जारी कर दिया लेकिन कोर्ट की बात कह मुख्यमंत्री हेमन्त सोरेन ईडी के बुलावे पर नहीं गए.
हालांकि सुप्रीम कोर्ट ने मुख्यमंत्री की याचिका को हाईकोर्ट में डालने का निर्देश दिया जिसके बाद मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन के द्वारा हाईकोर्ट मे याचिका दाखिल की गई है. इसी बीच ईडी ने पांचवा समन एक बार फिर जारी कर दिया है. इस मामले की सुनवाई को लेकर उच्च न्यायालय मे कोई तिथि निर्धारित नहीं हुई है, ऐसे में अब देखना होगा कि मामले की सुनवाई ईडी के द्वारा जारी किए गए समन से पहले होती है या नहीं. बता दें कि लैंड स्कैम मामले की जांच कर रही ईडी को रांची मे हो रहे जमीन के काले खेल का बड़ा नेक्सस मिला और इसका कोलकाता कनेक्शन भी मिला था, जिसके बाद कई अहम और बड़ी गिरफ्तारियां भी हुई हैं.
.
Tags: Directorate of Enforcement, ED, Enforcement directorate, Hemant soren, Jharkhand news
FIRST PUBLISHED : September 26, 2023, 21:29 IST