‘4 लाख की कॉल.’ महिला ने उठाया फोन, पलभर में नर्क बन गई जिंदगी, केस सुन सिहर गई पुलिस

फरीदाबाद. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस आने के बाद देशभर में साइबर ठगी की वारदातें लगातार बढ़ती जा रही हैं. ऐसा ही एक मामला फरीदाबाद में सामने आया है. एक बुजुर्ग महिला को साइबर ठगों ने फोन कर 7 घंटे तक हाउस अरेस्ट रखा और फोन काटने पर उसके बेटे के साथ के हाथ-पैर काटने की धमकी दी. यही नहीं साइबर ठगों ने महिला से चार लाख रुपये से ज्यादा की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर करवा ली. फिलहाल, फरीदाबाद पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.

आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस के माध्यम से आवाज बदलकर ठगी करने के रोज नए मामले लगातार सामने आ रहे हैं. पुलिस लगातार लोगों से जागरूक रहने की अपील कर रही है लेकिन साइबर ठग इतने शातिर हैं कि वह अपने मकसद में लगातार कामयाब हो रहे हैं. ताजा मामला फरीदाबाद का है जहां साइबर ठगों ने एक कुसुम नाम की महिला को फोन किया, जो कि  बल्लबगढ़ के आदर्श नगर की रहने वाली हैं और कहा कि उनका बेटा शुभम कौशिक (जो कि दिल्ली यूनिवर्सिटी में साइंटिस्ट है), रेप केस में पकड़ा गया है. अगर आप उसे बचाना चाहती हैं तो जैसा वह कह रहे हैं इस तरह करें वरना उनका बेटा जेल जाने से नहीं बचेगा.

महिला को और ज्यादा यकीन हो जाए इसके लिए उन्होंने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की मदद से महिला के बेटे की फर्जी आवाज भी उन्हें सुना दी, जिसमें बेटे ने मां से कहा कि जैसा यह अधिकारी कह रहे हैं. वैसा ही करो. ठगों ने खुद को सीबीआई का अधिकारी बताया और महिला को धमकी भी दी कि अगर उसने फोन काटा तो उसके बेटे के हाथ-पैर काट देंगे. साइबर ठगी का यह ड्रामा करीब 7 घंटे तक चलता रहा. इस दौरान साइबर ठगों ने 14 अलग-अलग खातों में 4 लाख से ज्यादा की रकम ऑनलाइन ट्रांसफर कराई.

पीड़ित मां-बेटे ने पुलिस को दी शिकायत
महिला के पास इतने पैसे भी नहीं थे लेकिन उसके बावजूद वह जिसे भी आस-पड़ोस के लोगों से या जानकारी से पैसे मांग सकती थी, उन्होंने मांगे. हद तो उसे वक्त हो गई जब महिला का बेटा शाम को अपने काम से घर लौटा तब भी साइबर ठग उससे पैसे की मांग कर रहे थे. बेटे आने पर महिला ने पूरी बात बेटे को बताई तब उन्हें इस ठगी का एहसास हुआ लेकिन तब तक 4 लाख से ज्यादा की रकम ठगों के पास पहुंच चुकी थी. इसके बाद पीड़ित मां-बेटे ने पुलिस को शिकायत दी जिस पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर अब जांच शुरू कर दी है.

ये भी पढ़ें : जंगल से आती थी अजीब आवाज, पुलिस ने मारा छापा, सामने का मंजर देख, चौंधिया गईं आंखें

शुभम कौशिक ने बताया, ‘मैं सुबह 10 बजे ऑफिस के लिए निकला. मेरी माताजी के पास दिन के 12 बजे के आसपास एक कॉल आया जिसमें एक शख्स ने खुद को सीबीआई अधिकारी बताते हुए कहा कि मैं रेप केस में फंस गया हूं. मेरी मां को भरोसा नहीं हुआ तो उन्होंने मेरी आवाज से मिलते-जुलते शख्स से बात कराई. फिर उन्होंने कुछ पर्सनल डिटेल भी शेयर की. फिर मेरी माताजी से 12 बजे दिन से शाम 6 बजे तक 4 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर करवा लिए.’

ये भी पढ़ें : दरवाजे पर नाच रही थी बारात, अचानक बदलना पड़ा दूल्हा, खुशी से झूम उठे लड़की वाले, वजह उड़ा देगी होश

फरीदाबाद पुलिस प्रवक्ता सूबे सिंह ने बताया, ‘हां, इस तरह का मामला संज्ञान में आया है. आर्टिफिशियल इंटेलीजेंसी का इस्तेमाल करके बुजुर्ग महिला को उसके बेटे की मिलती जुलती आवाज सुनवाई गई. महिला डर गई और इसके बदले में 4 लाख रुपये ऑनलाइन ट्रांसफर कर दिए. साइबर थाना बल्लभगढ़ में महिला के द्वारा लिखित में शिकायत दर्ज कराई गई है. मामले को लेकर पुलिस की तीव्र कार्रवाई जारी है.’

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *