4 महीने में होता है तैयार, कीमत डेढ़ लाख… दुल्‍हन की खूबसूरती में चार चांद लगा दे ये रजवाड़ा लहंगा

उधव कृष्ण/पटना. हर साल फैशन का ट्रेंड बदल जाता है. ब्राइडल लहंगों में भी ये बदला हुआ ट्रेंड देखने को मिला है. इस साल भी कई बड़े सेलिब्रिटी की देखा-देखी लोगों ने भी कामदार, मल्टी और रजवाड़ा लुक के लहंगों की जमकर खरीदारी की है. पटना के बेऊर के रहने वाले उमेश अपनी बेटी की शादी के लिए एक दुकान पर लहंगे की खरीदारी करने पहुंचे थे. उन्होंने बताया कि बेटी के लिए 42,000 का हैंडवर्क वाला कामदार लहंगा खरीदा है. वहीं, दुकानदार श्याम ने बताया कि कामदार लहंगों की डिमांड और दाम दोनों ही आम मशीन वाले लहंगों से ज्यादा है. दरअसल इन हैंडवर्क वाले एक लहंगे को बनाने में दो से तीन महीने तक का लंबा समय लग जाता है.

बिहार की राजधानी पटना के सबसे बड़े पॉश इलाके बोरिंग रोड में हीरा पन्ना के पास स्थित अभिषेक ब्राइडल के दुकानदार ने बताया कि इस साल शादियों की सीजन में लोगों ने जमकर लहंगे की खरीदारी की है. इसमें मल्टी, रजवाड़ा और कामदार लहंगों की डिमांड सबसे अधिक है. साथ ही बताया कि ब्राइडल लहंगों की रेंज 10,000 रुपये से शुरू होती है, जो कि एक से डेढ़ लाख तक जाती है. उन्‍होंने आगे बताया कि जरदोजी और वेलवेट लहंगों में कई बड़े डिजाइनरों की रेप्लिका लहंगे भी लोग खूब पसंद कर रहे हैं.

कहां से मगवाते हैं लहंगे?
बता दें कि भारी कामदार और हैंडवर्क वाले ये लहंगे राजधानी पटना के सबसे बड़े लहंगों के बाजार में सूरत, कोलकाता और यूपी के कुछ शहरों से मंगवाए जाते हैं. कामदार में भी भारी और हल्के दोनों तरह के लहंगे उपलब्ध होते हैं. ग्राहक अपनी पसंद के हिसाब से अपना लहंगा चुनते हैं. वहीं, बाजार विश्लेषकों की मानें तो बाजार में जिस तरह जरदोजी, राजस्थानी और कामदार लहंगों का दबदबा इस साल देखने को मिल रहा है. उससे तो ऐसा ही लगता है कि साल 2024 में भी इन लहंगों का अच्छा बाजार रहने वाला है.

Tags: Fashion, Local18, Marriage news, Wedding Function

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *