4 महीने के इस फसल की खेती से लाखों रुपए कमा रहा ये किसान, हो रही है बंपर कमाई

कृष्ण गोपाल द्विवेदी/बस्ती: कहते हैं अगर मन में कुछ अलग करने की ललक हो और आप दिल से वो काम करे तो आपको सफलता जरूर मिलती है. इसी क्रम में बस्ती जनपद का एक किसान जो कभी मजदूरी का काम करता था और किसी तरह अपना जीवनयापन किया करता था. लेकिन एक दिन उसने ठाना की उसको अब कुछ अलग करना है फिर क्या था उसने कॉमर्शियल खेती करना शुरू किया और देखते ही देखते आज वह लाखों रुपए प्रतिवर्ष कमा रहा है.

हम बात कर रहे हैं बस्ती जनपद के कप्तानगंज ब्लॉक क्षेत्र के किसान रामशब्द वर्मा की, जिन्होंने पहले गन्ने की खेती शुरू की लेकिन बस्ती में चीनी मीले बन्द हो जाने से उन्होंने भी गन्ने का उत्पादन करना बन्द कर दिया और फिर शुरू किया सब्जी की खेती. जिससे उनको जमकर फायदा हुआ और उन्होंने चार एकड़ में सब्जी उगाना शुरू किया जिससे उन्हें 8 से 10 लाख रूपए सालाना फायदा भी होने लगा. आज रामशब्द वर्मा द्वारा 2 एकड़ में सब्जी तो वही 2 एकड़ में मत्स्य पालन का काम किया जा रहा है. अपने इस कार्य की वजह से आज रामशब्द आस पास के किसानों को प्रेरणा देने का भी काम कर रहे हैं.

12 लाख तक होता है फायदा

रामशब्द वर्मा ने बताया कि आज वह सीजनल सब्जियां लौकी,करैला,खेरा, बैगन, टमाटर आदि का काम कर रहे हैं. साथ ही उन्होंने दो एकड़ में मछली के बीज भी डाल रखे हैं. जिसको मार्केट में सेल कर सब्जी और मछली से 12 लाख का फायदा कमा रहे हैं. रामशब्द ने आगे बताया कि शुरुआत में काम करने में मेहनत जरूर ज्यादा लगता है लेकिन जैसे-जैसे काम करेंगे मेहनत कम होने के साथ फायदा ज्यादा होने लगता है.

Tags: Basti news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *