4 दिन से बच्ची और पत्नी समेत गायब था पति, बीवी की मिली सिरकटी लाश, जानें पूरी मर्डर मिस्ट्री

मुंगेर. बिहार के मुंगेर से दिल को दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां चार दिन से गायब पति-पत्नी और बच्ची के मामले में नया खुलासा हुआ है. पत्नी का शव घर के पास बने तालाब से बोरे में बंद मिला है लेकिन लाश की सिर कटी है. शव बरामद करने के बाद मृतका के कपड़े को देख परिजनों ने पहचाना वहीं शव के सिर की तलाश जारी है.

पति के द्वारा ही हत्या कर शव को ठिकाने लगाने का शक है. इस मामले में एसडीपीओ ने कहा कि हत्या का शक महिला के पति पर ही. हत्या के इस केस में अनुसंधान जारी है. दरअसल बरियारपुर थाना क्षेत्र के खड़िया गांव निवासी सुमित कुमार उर्फ बाबूलाल सिंह अपनी पत्नी गुड़िया देवी और चार वर्षीय बच्ची दिव्या रानी के साथ रहती थी. चार पांच दिन से उसके घर का ताला बंद था और किसी का कोई अता पता नहीं था.

जब गुड़िया देवी के भाई फोन नहीं लगने के बाद बहन के घर आये तो घर बंद देखा, जिसके बाद उसने बरियारपुर थाना को सूचना दी और पुलिस ने आकर दरवाजा तोड़कर देखा तो कमरे में खून के बहुत सारे निशान थे पर किसी की बॉडी कमरे में नहीं थी. खून से सने एविडेंस कह रहे थे कि इस घर में कुछ अनहोनी हुई है, वहीं महिला के परिजनों ने शक जताते हुए पुलिस को आवेदन दिया था कि गुड़िया के पति हमेशा उसे बाइक के लिए टॉर्चर किया करते थे और हो सकता है कि उसने ही हत्या कर फरार हो गया.

पुलिस ने मामले का वैज्ञानिक ढंग से अनुसंधान करते हुए घर के बगल में स्थित तालाब से एक बड़े बोरे में बंद एक सर कटा महिला का शव को बरामद किया. जब गुड़िया के परिजनों को शव दिखाया गया तो उसने कपड़े से पहचाना कि वह शव गायब गुड़िया देवी का ही है, जिसके बाद पुलिस के द्वारा गायब सिर की खोजबीन की जा रही है, वहीं बच्ची और पति का कोई पता नहीं चल पाया है. शव को देखने से ऐसा प्रतीत हो रहा है कि किसी धारदार हथियार से गले पर वार कर सिर को धड़ से अलग कर दिया गया है.

इस मामले में सदर डीएसपी राजेश कुमार ने पुष्टि करते हुए बताया कि बरियारपुर के खड़िया गांव मामले में महिला का बोरे में बंद सिर कटा शव तालाब से बरामद कर लिया गया जो गायब गुड़िया देवी का है. जबकि सिर की खोजबीन की जा रही है. मामला संज्ञान में आने के बाद एफएसएल और डॉग स्क्वायड को तुरंत भेजा गया था. ऐसी संभावना जताई जा रही है कि पति ने ही पत्नी की हत्या कर शव को तालाब में फेंक दिया है. पुलिस फिलहाल सिर को खोजने की कोशिश कर रही है, साथ ही कांड का अनुसंधान किया जा रहा है.

Tags: Bihar News, Crime News, Munger news, Wife murder

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *