4 इंजीनियर दोस्तों ने 20 हजार से शुरू किया था बिजनेस, आज कमा रहे करोड़ों

विनय अग्निहोत्री/भोपाल. कहते हैं जब इंसान ठान ले तो कुछ भी कर सकता है. इस कहावत को भोपाल के चार दोस्तों ने मिलकर साबित कर दिया. कंप्यूटर साइंस करने के बाद चारों दोस्तों ने मिल कर एक नई कंपनी की शुरुआत की, जो अब बाजार में काफी लोकप्रिय है. ये कंपनी टी-शर्ट बनाने के साथ-साथ उस पर प्रिंटिंग भी करती है.

कंपनी के डायरेक्टर हर्ष सुराणा बताते हैं कि जब कॉलेज में हम चार दोस्त कंप्यूटर साइंस के स्टूडेंट थे, उस वक्त हमने सोचा था कि क्यों न अपनी कोई वेबसाइट बनाते हैं. फिर क्या था साल 2016 में वेबसाइट की शुरुआत कर दी, जिसे हमने ‘बाजार विले’ का नाम दिया. आज देश के शहरों से उन्हें ऑर्डर मिल रहे हैं.

20 हज़ार से शुरू किया बिजनेस
हर्ष आगे बताते हैं कि हमें उस समय 20 हजार रुपये का छोटा सा टी-शर्ट प्रिंटिंग प्रोजेक्ट कॉलेज की तरफ से मिला था. हमने थोड़े-थोड़े पैसे इकट्ठा करके वह प्रोजेक्ट पूरा किया था. हमें वहीं से आइडिया आया कि क्यों न इसे एक प्रोफेशनल बिजनेस में तब्दील किया जाए. इसके लिए हमने बड़े-बड़े शहरों की टेक्सटाइल कंपनियों में विजिट किया. कई सेमिनार में हिस्सा लिया. हमने वहां कपड़े की क्वालिटी और प्रिंटिंग के बारे में जानने की कोशिश की. मार्केट की क्या जरूरत है और वहां क्या चल रहा है, ये सब जानने की कोशिश की. यहीं से कंपनी की शुरुआत होती है.

नई मशीनें लेकर आए
बताया, इसके लिए हम नई-नई तकनीक की मशीनें लाए और इनसे टी शर्ट प्रिंटिंग की शुरुआत की. मशीन की मदद से टी-शर्ट बनाने के अलावा उस पर प्रिंटिंग, ओपनिंग किट बनाने के भी काम हमारी कंपनी करती है. हमें शुरुआत में ही कई कंपनियों से ऑर्डर मिल गए.

टी-शर्ट की कीमत 50 रुपए से स्टार्ट
हर्ष ने बताया कि आज के दौर में हमारी कंपनी में रोजाना 50,000 से ज्यादा टी-शर्ट प्रिंट होती हैं. हम अलग-अलग संस्थाओं के इवेंट्स के लिए टी शर्ट बनाते हैं. इसके अलावा हम पॉलिटिकल पार्टी की कैंपेनिंग वाली टी-शर्ट भी बनाते हैं, जिसकी कीमत 50 रुपए से शुरू हो जाती है. हमारे यहां आपको 2000 से ज्यादा प्रोडक्ट मिल जाएंगे जो हमारी कंपनी में ही मैन्युफैक्चरर होते हैं. बताया कि हम अभी अपने कपड़ों को पैन इंडिया प्रोडक्ट के तौर पर पूरे देश में बेच रहे हैं. इसके लिए हम अपनी वेबसाइट के साथ-साथ फ्लिपकार्ट, अमेजॉन जैसे शॉपिंग प्लेटफॉर्मों की मदद लेते हैं.

करोड़ों का टर्नओवर
बता दें कि फिलहाल कंपनी की 4 ब्रांच हैं. कंपनी बाजार विले का हेड ऑफिस भोपाल में ही है. वहीं, कंपनी की ब्रांच बेंगलुरू, चेन्नई और इंदौर में भी हैं. कंपनी के डायरेक्टर हर्ष बताते हैं कि बाजार विले का सालाना टर्नओवर लगभग डेढ़ करोड़ का है.

Tags: Bhopal news, Business ideas, Local18, Money18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *