
रुद्रांश
खुद
को
सिंघम
और
पुलिस
को
कहता
है
बिग
सिंघम
निशातपुरा
थाना
क्षेत्र
में
रहने
वाले
आकाश
मालवी
का
4
साल
का
बेटा
रुद्रांश
बड़ा
होकर
सिंघम
बनना
चाहता
है।
रुद्रांश
खुद
को
सिंघम
और
पुलिस
को
बिट
सिंघम
कहता
है।
रविवार
को
उसका
जन्मदिन
था
और
उसने
पिता
आकाश
और
माता
ऋतु
से
जिद
करके
पुलिस
की
ड्रेस
में
थाने
पहुंचा।
इसके
बाद
उसके
माता-पिता
ने
पुलिस
को
पूरी
बात
बताई
जिसके
बाद
उसका
बर्थडे
बड़े
धूमधाम
के
साथ
थाने
मनाया
गया।

निशातपुरा
थाना
प्रभारी
ने
दी
जानकारी
निशातपुरा
थाना
प्रभारी
रूपेश
दुबे
ने
बताया
कि
आज
थाने
में
आकाश
और
रितु
नाम
के
दंपत्ति
आए
थे।
उन्होंने
बताया
कि
उनका
4
साल
का
बेटा
रुद्रांश
पुलिस
की
वर्दी
पहन
कर
केक
काटना
चाहता
है।
इसके
बाद
हमारे
थाना
स्टाफ
ने
मिलकर
बच्चे
का
केक
कटवाया
और
उसका
जन्मदिन
सेलिब्रेट
किया।
इस
तरह
की
पहल
से
समाज
में
आमजनों
में
पुलिस
को
लेकर
अच्छा
संदेश
जाता
है।

बच्चे
ने
पुलिसवालों
को
किया
सैल्यूट
4
साल
के
रुद्रांश
ने
आज
भोपाल
के
निशातपुरा
थाने
में
सिंघम
बनकर
केक
काटा।
इस
दौरान
रुद्रांश
काफी
खुश
नजर
आ
रहा
था
और
उसने
केक
काटने
के
बाद
पुलिस
थाने
में
मौजूद
सभी
पुलिस
कर्मियों
को
सैल्यूट
किया।
रुद्रांश
ने
कहा
कि
वह
बड़ा
होकर
सिंघम
बनेगा
और
देश
की
सेवा
करेगा।
इस
मौके
पर
थाने
के
सभी
पुलिसकर्मियों
ने
उसका
माला
पहना
कर
उसका
केक
कटवाया।

थाने
में
बर्थडे
मनाने
का
वीडियो
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
वायरल
4
साल
के
रुद्रांश
का
जन्मदिन
भोपाल
के
निशातपुरा
थाने
में
मनाया
गया
जिसका
वीडियो
आफ
सोशल
मीडिया
पर
जमकर
वायरल
किया
जा
रहा
है।
बच्चे
के
माता-पिता
का
कहना
है
कि
रुद्रांश
बड़ा
होकर
सिंघम
बनना
चाहता
है
आज
उसका
बर्थडे
है
तो
उसकी
इज्जत
करने
पर
हम
लोग
खाने
आए
और
पुलिस
द्वारा
बच्चे
की
इच्छा
पूरी
करते
हुए
थाने
में
केक
करवाया
गया।
माता-पिता
ने
कहा
कि
हम
सभी
पुलिस
वालों
का
धन्यवाद
करना
चाहते
हैं
कि
जिनकी
वजह
से
हमारा
बेटा
मोटिवेट
हुआ
है।