05
अंकिता कहती हैं, ‘क्योंकि मैं इंटरमिटेंट फास्टिंग कर रही हूं इसका मतलब ये नहीं कि अपने ईटिंग विंडो में मैं कुछ भी खा लेती हूं. मैं इस बीच भी पूरा ध्यान रखती हूं कि सिर्फ हेल्दी ही डाइट लूं. इस बीच मैं अपना ग्रीन जूस, ड्राइफ्रूट्स, फ्रूट्स, प्रोटीन सब ध्यान से लेती हूं.(फोटो साभार @lokhandeankita/Instagram)