कैलाश कुमार/बोकारो. डीपीएस विद्यालय के नौवीं के छात्र कुणाल आनंद ने सिंगापुर एशियाई स्कूल गणित ओलंपियाड में रजत पदक हासिल कर बोकारो को गौरवान्वित किया है. गौरव ने आयोजित ओलंपियाड की परीक्षा में स्टेट रैंक 1 लाकर पहला स्थान और देश में 9 वां स्थान हासिल किया है. इस प्रतियोगिता में सिल्वर मेडल और सर्टिफिकेट के साथ परफेक्ट स्कोरर अवार्ड भी प्राप्त किया है.
45 हजार विद्यार्थियों ने लिया था प्रतियोगिता में भाग
इस अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में भारत, इंडोनेशिया, ईरान, जापान, ऑस्ट्रेलिया, अजरबैजान, ब्राजील, कंबोडिया, कनाडा, चीन, रूस, सिंगापुर, दक्षिण कोरिया, श्रीलंका, थाईलैंड, तुर्की, ब्रिटेन, संयुक्त अरब अमीरात आदि सहित 39 देशों के लगभग 45 हजार विद्यार्थियों ने भाग लिया था. अपनी सफलता पर कुणाल ने कहा कि इस कामयाबी से वह काफी प्रेरित हुए है. अपनी कामयाबी का श्रेय विद्यालय के शिक्षकों और अपने माता-पिता को दिया है.
‘बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना है कुणाल का लक्ष्य’
कुणाल का अगला लक्ष्य बोर्ड परीक्षा में अच्छा प्रदर्शन करना है. हाल ही में प्रतिष्ठित ग्लोबल हनोई ओपन गणित प्रतियोगिता के जूनियर ग्रुप में कुणाल ने रैंक 1 हासिल किया था. डीपीएस बोकारो के प्राचार्य डॉ. एएस गंगवार ने कुणाल की उपलब्धि पर बताया कि कुणाल विद्यालय के होनहार विद्यार्थी में से एक है. उनके इस बेहतरीन प्रदर्शन से विद्यालय, राज्य का काफी मान बढ़ा है. वह इसी तरह मेहनत करते रहे और भविष्य में आगे बढ़ें.
डॉ. गंगवार ने बताया कि एसएएसएमओ एक गणित ओलंपियाड प्रतियोगिता है. जिसका उद्देश्य विद्यार्थियों में गणित के प्रति रुचि जगाकर उन्हें अंतरराष्ट्रीय स्तर की गणितीय स्पर्धाओं के लिए तैयार करना. उनमें आत्मविश्वास जगाना है. एसएएसएमओ प्रतियोगिता की तैयारी से छात्रों को पीएसएलई और ओ-लेवल परीक्षाओं की तैयारी में मदद मिलती है.
.
Tags: Bokaro news, Jharkhand news, Local18
FIRST PUBLISHED : September 04, 2023, 17:02 IST