39 घंटे दर्जन से ज्यादा कार्यक्रम, एक्शन से भरपूर था PM का साल का पहला दौरा

पीएम नरेन्द्र मोदी का साल का पहला दौरा दक्षिण भारत का था. दिल्ली की कडाके की ठंढ में 2 जनवरी को सुबह साढे छह बजे पीएम मोदी दिल्ली हवाई अड्डे से तमिलनाडू के तिरुचिरापल्ली के लिए रवाना हुए. इसके बाद के 39 घंटे इतने एक्शन से भरे रहे कि देश की जनता को ये लगने लगा है कि ये पीएम तब तक नहीं रुकेगा, जब तक विकसित भारत का सपना पूरा नहीं होता. इन 39 घंटों यानी 2 और 3 जनवरी को दो दिनों में पीएम मोदी ने तमिलनाडु, केरल और लक्षद्वीप पहुंचे. खास बात ये कि इन 39 घंटों में पीएम मोदी ने 15 विभिन्न कार्यक्रमो में हिस्सा लिया.

दौरे पर हुए 15 से ज्यादा कार्यक्रम
पीएम मोदी के इस दौरे में जनता के बीच 4 स्पीचें और 2 रोड शो के अलावा अधिकारियों के साथ विकास संबंधित कई समीक्षा बैठकें हुईं. साथ ही कुछ स्थानों पर विकास के कार्यों का जायजा लेने और लाभार्थियों से संवाद के काम से भी पीएम मोदी पीछे नहीं रहे. इसके साथ बड़े नेताओं और इन राज्यों के नेताओं के साथ आमने-सामने बैठ कर तमाम मुद्दों पर चर्चा भी की. कुल मिला कर इन 39 घंटों में 15 से ज्यादा कार्यक्रमों और बैठकों में पीएम मोदी ने हिस्सा लिया.

साल की अनूठी शुरुआत ही सुदूर दक्षिण से
पीएम मोदी ने अपने साल की शुरुआत जनवरी 2-3 को दक्षिण भारत के दो राज्यों तमिलनाडु और केरल के साथ-साथ संघ शासित क्षेत्र लक्षद्वीप की यात्रा से की. दिल्ली की कड़ाके की ठंढ के बीच सुबह साढ़े छह बजे पीएम मोदी तमिलनाडु के तिरुचिरापल्ली के लिए उड़े. वो वहां भारतीदशन विश्वविद्यालय के 38वें कॉन्वोकेशन समारोह में मुख्य अतिथि थे. वहां उन्होने छात्रों के साथ संवाद भी किया और तस्वीरे भी खिंचायीं. इसके बाद उन्होंने सीधा तिरुचिरापल्ली के अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे की नई टर्मिनल बिल्डिंग का उद्घाटन किया. इसके बाद तिरुचिरापल्ली में एक जनसभा में पीएम मोदी ने विकास की कई योजनाओं को राष्ट्र को समर्पित किया और कई योजनाओ की आधारशीला भी रखी. इसके बाद भी पीएम के कार्यक्रम जारी रहे. पीएम मोदी ने इस जनसभा के बाद तमिलनाडु में कई लोगों से व्यक्तिगत मुलाकात भी की.

लोगों से मुलाकात करतो पीएम मोदी.

लक्षद्वीप को दुनिया के पर्यटन मानचित्र पर ले आए पीएम मोदी
तिरुचिरापल्ली से पीएम मोदी अगात्ती, लक्षद्वीप के लिए रवाना हो गए जहां उनका पारंपरिक स्वागत हुआ. इसके बाद उन्होंने अगात्ती में भी एक जन सभा को संबोधित किया. सुबह साढ़े छह बजे शुरू हुआ ये सफर अभी समाप्त नहीं हुआ था. पीएम मोदी ने बंग्राम नाम की जगह जाकर लक्षद्वीप के उच्च अधिकारियों के साथ विकास की योजनाओं को लेकर कई बैठकें की. 3 जनवरी को पीएम मोदी कावरती तक की यात्रा की. उन्होंने 3 जनवरी को दिन की शुरुआत कावरती में एक रोड शो से की. रोड शो के बाद पीएम मोदी ने सरकार की विभिन्न योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद किया. उसके बाद उन्होंने कावरती में एक जनसभा को संबोधित किया और वहां के लोगों के लिए कई विकास योजनाओं की आधारशीला भी रखी.

लक्षद्वीप में पीएम मोदी का समुद्र तट का नजारा लेना और साथ ही समुद्र से जुड़े एडवेंचर गेम्स को बढ़ावा देने की पहल रंग दिखाने लगी है. आलम ये है कि लक्षद्वीप से वापस आए अब तीन दिन हो चले हैं, लेकिन गुगल सर्च मे सबसे ज्यादा सर्च किए जाने वाले नामों में लक्षद्वीप अब टॉप पर चल रहा है. ये पीएम मोदी की विदेश जाने वाले भारतीय पर्यटकों से अपील रही है कि भारत के पर्यटक अपने देश में भी ऐसे पर्यटन स्थलों पर जाएं ताकि देश की अर्थव्यवस्था को ही फायदा हो.

केरल में भी रोड शो
लक्षद्वीप के बाद पीएम मोदी त्रिशूर पहुंचे. त्रिशूर में शुरुआत ही रोड शो से हुई जिसके बाद पीएम ने एक जनसभा को संबोधित किया. इसके बाद त्रिशूर में ही पीएम मोदी ने तीन और बैठकें कीं, जिसमें महिलाओं का एक सम्मेलन हिट भी रहा और खासा संदेश भी दे गया. इसके बाद पीएम मोदी ने दिल्ली के लिए उड़ान भरी और 3 जनवरी की रात 9 बजे राष्ट्रीय राजधानी पहुंचे. यानि दो दिन और 39 घंटों का ये सफर पीएम मोदी और इन राज्यों की जनता के लिए खासा यादगार रहा, लेकिन संदेश ये भी था कि विकास की राह में देश के हर कोने को शामिल करने के इरादे से चल रहे हैं.

Tags: PM Modi

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *