37 सालों में महज 1 बार लड़ा विधानसभा चुनाव, फिर भी 9 बार बनें CM

हाइलाइट्स

मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर विधान परिषद के लिए अपना नामांकन करेंगे
नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन में सिर्फ एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है.
नीतीश कुमार ने आज से 39 साल पहले 1985 में आखिरी बार विधानसभा का चुनाव जीता था.

पटना. नीतीश कुमार ने बीते महीने नौवीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. लेकिन, सबसे बड़ी बात यह है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अब तक सिर्फ एक बार ही विधानसभा का चुनाव लड़ा है. दररसल बिहार की सत्ता में गठबंधन भले ही बदलते रहे है पर सत्ता का सिंहासन 2005 से अबतक नीतीश कुमार के पास ही रहा है. खास बात यह है कि नीतीश कुमार ने अपने राजनीतिक जीवन में सिर्फ एक बार विधानसभा का चुनाव लड़ा है.

नीतीश कुमार इसके अलावा हमेशा विधान परिषद के जरिए ही सदन में निर्वाचित होते रहे है. नीतीश कुमार का विधानपरिषद का मौजूदा कार्यकाल खत्म हो रहा है. विधानपरिषद के 11 सीटों के लिए निर्वाचन आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है. मंगलवार को सीएम नीतीश कुमार एक बार फिर विधान परिषद के लिए अपना नामांकन करेंगे. नीतीश कुमार का विधान परिषद के लिए निर्विरोध रूप से चुना जाना लगभग पक्का हो गया है.

39 साल पहले जीता था विधानसभा चुनाव

बता दें, नीतीश कुमार ने आज से 39 साल पहले 1985 में आखिरी बार विधानसभा का चुनाव जीता था. अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत में ही 1977 में गृह क्षेत्र हरनौत से विधानसभा का चुनाव लड़ा था जिसमे हार मिली थी. इसके बाद 1985 में हरनौत विधानसभा से ही दूसरी बार चुनाव लड़े और जीतकर पहली बार विधानसभा पहुंचे. यह पहला और आखिरी मौका था जब नीतीश कुमार सदन में जाने के लिए विधानसभा का चुनाव जीते इसके बाद नीतीश कुमार ने कभी विधान सभा का चुनाव नहीं लड़ा. नीतीश कुमार 1985 के बाद आज तक बिहार की गद्दी पर विधान परिषद के तहत ही काबिज रहे हैं.

जानें नीतीश ने कब-कब लड़ा चुनाव

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने विधानसभा का चुनाव भले ही एक बार जीता हो पर लोकसभा का चुनाव 6 बार जीत चुके हैं और केंद्र में मंत्री भी बनाए गए. जानिए नीतीश ने कितने विधानसभा चुनाव और लोकसभा चुनाव अब तक लड़े हैं.
1977 – हरनौट से विधानसभा चुनाव लड़ा और हार गए
1985 – हरनौट से विधानसभा के लिए चुने गए
1989 – पहला लोकसभा चुनाव जीता
1991 – दूसरा लोकसभा चुनाव जीता
1996 -तीसरी लोकसभा चुनाव जीता
1998- चौथा लोकसभा चुनाव जीता
1999 – पांचवां लोकसभा चुनाव जीता
2004 – छठां लोकसभा चुनाव जीता
2004 यह आखिरी साल था जब नीतीश आखिरी बार लोकसभा के लिए चुने गए थे.

आखिर क्यों चुनाव नहीं लड़ते हैं नीतीश कुमार

नीतीश कुमार 1985 के बाद आजतक विधानसभा का चुनाव नहीं लड़े जिसपर विपक्ष तंज कसता रहा है पर नीतीश कुमार के विधान सभा चुनाव नही लड़ने के पीछे बड़ी जिम्मेदारी बताई जाती है. जदयू प्रवक्ता अभिषेक झा ने बताया कि नीतीश कुमार ने अपने कैरियर की शुरुआत ही हार से की थी. नीतीश कुमार के लिए हार और जीत दोनों एक समान है और कभी विचलित नहीं होते. नीतीश कुमार विधान परिषद के लिए इस लिए निर्वाचित होते है कि उनके कंधों पर पूरे पार्टी की जिम्मेदारी होती है. वो खुद पूरे बिहार मे प्रचार के लिए निकलते हैं और अपने उम्मीदवारों को जिताते हैं. नीतीश कुमार कुमार को हमेशा जनता का विश्वास मिलता रहा है तभी 6 बार लोकसभा का चुनाव जीते और केंद्र में मंत्री भी रह चुके हैं.

Tags: Bihar News, CM Nitish Kumar, Nitish kumar

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *