36 साल पुरानी टीवी की इस रामायण के बजट का आज भी नहीं कोई मुकाबला, बजट से लेकर स्टार्स की फीस सुन कहेंगे- यूं ही नहीं हिट

36 साल पुरानी टीवी की इस रामायण के बजट का आज भी नहीं कोई मुकाबला, बजट से लेकर स्टार्स की फीस सुन कहेंगे- यूं ही नहीं हिट

इतने करोड़ के बजट में बना है 36 साल पुराना सीरियल रामयाण

नई दिल्ली:

36 Year Old Ramayana Budget & Star cast Fees Details: सोनी टीवी के शो श्रीमद् रामायण की चर्चा हर तरफ है. हालांकि लोग आज भी 36 साल पुरानी रामायण का जिक्र करते हुए नजर आते हैं. शो में अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया, सुनील लहरी, अरविंद त्रिवेदी और दारा सिंह अहम किरदारों में नजर आए थे. वहीं शो को रामानंद सागर ने क्रिएट किया था. इस सीरियल के केवल 78 एपिसोड थे, जिन्हें आज भी लोग टीवी पर देखकर सिर झुका लेते हैं. पर क्या आप जानते हैं कि यह शो कितने बजट में बना था और स्टार कास्ट की फीस कितनी थी ये आप जानते हैं नहीं तो हम आपको बताते हैं….

यह भी पढ़ें

साल 1987 से 1988 तक चला यह टीवी शो 77 मिलियन व्यूअर्सशिप के साथ 16 अप्रैल 2020 को दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला टीवी शो बन गया. हालांकि यह हैरानी की बात नहीं है. वहीं इस शो के एक एपिसोड को बनाने में 9 लाख की रकम लगी थी, जिसके अनुसार 78 एपिसोड के हिसाब से 702 करोड़ उस समय लगाए गए थे. वहीं बीबीसी के अनुसार, इस धारावाहिक को 650 मिलियन से अधिक दर्शकों ने देखा है. जबकि इस सीरीज को के प्रत्येक एपिसोड ने कथित तौर पर डीडी नेशनल को ₹40 लाख की कमाई दी थी. 

गौरतलब है कि पौराणिक सीरीज रामायण के पहले एपिसोड की शूटिंग में 15 दिन से ज्यादा का वक्त लगा था. जबकि पूरे एपिसोड 550 दिनों में शूट किए गए थे. शो का सेट गुजरात राज्य के जनगणना शहर उंबरगांत में थे. इतना ही नहीं साल 2003 में लिम्का बुक रिकॉर्ड में रामायण का नाम दर्ज है, जिसे 55 अलग देशों में टेलीकास्ट किया गया है. 

फीस की बात करें तो श्री राम का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल ने इस पूरे शो के लिए 40 लाख की रकम ली थी. जबकि दारा सिंह को हनुमान के रोल के लिए 35 लाख की रकम दी गई थी. लंकेश का किरदार निभाने वाले अरुण गोविल को 30 लाख पूरे शो के लिए दिए गए थे. वहीं सीता का किरदार निभाने वाली दीपिका चिखलिया को 20 लाख रुपए की रकम मिली थी. वहीं सुनील लहरी को 15 से 18 लाख की फीस दी गई थी. 


 

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *