विशाल कुमार/छपरा. शहर के राजेंद्र स्टेडियम में विजयादशमी के उपलक्ष्य पर रावण का पुतला दहन किया गया. समिति की ओर से इस कार्यक्रम को लेकर व्यापक इंतजाम किया गया था. हजारों लोगों की मौजूदगी में भगवान श्री राम ने रावण का वध किया. इसको लेकर छपरा जिला प्रशासन भी पूरी तरह अलर्ट मोड में रहा. डीएम और एसपी स्थिति को संभालने के लिए स्वयं मौके पर मौजूद रहे. इस बार 55 फीट का रावण और 50 फीट का मेघनाथ बनाया गया था. इस बार का रावण और मेघनाथ पुतला काफी आकर्षक बनाया गया था.
कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने बताया कि पिछले 32 साल से छपरा के राजेंद्र स्टेडियम में रावण का पुतला दहन का सिलसिला बरकरार है. इस बार 35 हजार से अधिक लोगों उपस्थिति में रावण का वध किया गया. इस दौरान ड्रोन कैमरा से निगरानी की जा रही थी. इसके अलावा पुलिस की कई कंपनियां तैनात थी. वहीं, भीड़ को नियंत्रित करने के लिए शहर में गाड़ियों को आवागमन पर रोक लगा दी गई थी. रावण वध को देखने के लिए छपरा जिला के हर कोने से लोग राजेंद्र स्टेडियम पहुंचे थे. 35 हजार से अधिक लोगों की मौजूदगी ने रावण वध के कार्यक्रम को चार चांद लगा दिया.
ड्रोन कैमरा से रखी जा रही थी नजर
कार्यकारी अध्यक्ष वरुण प्रकाश राजा ने बताया कि इस बार राजेंद्र स्टेडियम में बाहर से आए कलाकारों के द्वारा विशेष तरीके से रावण और मेघनाथ का पुतला तैयार किया गया था, जो लोगों को आकर्षित कर रहा था उन्होंने बताया कि इस बार सबसे बड़ा 55 फीट का रावण का पुतला और 50 फीट का मेघनाथ का पुतला बनाया गया था. इस बार खास वैरायटी के पटाखे का प्रयोग किया गया था और कई महंगे लाइटों को भी लगाया गया था. इसके साथ हीं ड्रोन कैमरा से पूरे कार्यक्रम पऱ नजर रखी जा रही थी.
.
FIRST PUBLISHED : October 25, 2023, 13:21 IST