सोशल मीडिया पर UFO से जुड़े कई वीडियो सामने आते रहे हैं, जिन्हें देखकर कई बार सवाल भी उठते रहे हैं. यही वजह है कि, UFO (Unidentified flying object), जिसे हम उड़न तश्तरी के नाम से भी जानते हैं. आज भी चर्चा का विषय बना हुआ है. दावा किया जाता है कि, उड़न तश्तरी एक वाहन है, जिससे एलियन यानी दूसरी दुनिया के जीव यात्रा करते हैं. यूं तो इसे लेकर कोई पुख्ता सबूत नहीं मिले हैं. हाल ही में इंटरनेट पर एक ऐसा ही वीडियो लोगों को हैरान कर रहा है, जिसमें 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहे प्लेन में बैठा एक यात्री ने ऐसा वीडियो रिकॉर्ड किया है, जो इन दिनों जमकर वायरल हो रहा है. दरअसल, इस वीडियो में बादलों के बीच से गुजर रहे यूएफओ को उड़ता देखा जा रहा है.
यह भी पढ़ें
यहां देखें वीडियो
प्लेन से दिखा यूएफओ
डेली स्टार न्यूज वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, यह नजारा तब देखने को मिला, जब प्लेन कोलंबिया (Colombia) में बोगोटा शहर से सलेंटो शहर तक का सफर तय कर रहा था. उस दौरान प्लेन करीब 35 हजार फीट की ऊंचाई पर उड़ रहा था. इस बीच खिड़की के पास बैठे एक यात्री को एक अजीबोगरीब (UFO spotted from plane) चीज उड़ती नजर आई, जिसे उसने कैमरे में कैद कर लिया. दावा किया जा रहा है कि, यह एक उड़न तश्तरी है.
ड्रोन होने की जताई संभावना
द सन वेबसाइट की रिपोर्ट के अनुसार, इस क्लिप को स्पैनिश फोरम फॉरोकोचेस ने भी शेयर किया है. लोगों का मानना है कि, ये ड्रोन हो सकता है, लेकिन इस पर हिडेन अंडरबेली 2.0 की ओर से कहा गया है कि, ड्रोन इतनी ऊपर नहीं उड़ सकता. इस स्थिति में ऐसा माना जा रहा है कि ये जरूर यूएफओ है. वीडियो में देखा जा सकता है कि, वीडियो में दिख रही चीज का आकार बिल्कुल वैसा ही है, जैसा फिल्मों में यूएफओ के लिए दिखाया जाता है. यह वीडियो सोशल मीडिया के अलग-अलग प्लेटफॉर्म पर शेयर किए गए हैं, जिसमें खिली धूप में चमचमाता यूएफओ दिखाई दे रहा है.