सोनीपत. हरियाणा के सोनीपत के गांव प्रीतमपुर से एक ऐसा मामला निकलकर सामने आया है, जिसे सुनकर आप हैरान हो जाएंगे. यहां पर एक बुजुर्ग ने 35 साल तक ईमानदारी से काम किया और उसे बुजुर्ग को इनाम के तौर पर मौत मिली.
दरअसल, बुजुर्ग एक फैक्ट्री में चौकीदार का काम करता था और फैक्ट्री से आते समय जहरीला पदार्थ खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली. फिलहाल पुलिस ने परिजनों की शिकायत के आधार पर फैक्ट्री मालिक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और मामले में गहनता से जांच शुरू कर दी है.
जानकारी के अनुसार, करनाल के कुंजपुरा के रहने वाले जगपाल सोनीपत के गांव प्रीतमपुरा में किराए पर रहते थे. राजकुमार उर्फ प्रधान के घर पर पिछले 35 साल से काम कर रहे थे. बताया जा रहा है कि जगपाल राजकुमार के घर पर पहले खेती का कार्य करता था और उसके बाद जब राजकुमार ने प्रीतमपुरा के पास खेतों में अपनी फैक्ट्री लगा ली तो आयु ज्यादा होने के कारण जगपाल को चौकीदार का काम दिया. लंबा समय होने के बाद जगपाल पर सभी को भरोसा था लेकिन पिछले दिनों फैक्ट्री में चोरी होने के बाद फैक्ट्री मालिक राजकुमार उर्फ प्रधान और मैनेजर राजकुमार पर दबाव बना रहे थे कि उसी ने फैक्ट्री में चोरी करवाई है. इसके बाद, जगपाल इस सदमे को सहन नहीं कर पाया और उसने जहरीला पदार्थ खाकर अपने जीवन लीला समाप्त कर ली.
बुजुर्ग जगपाल के परिजनों ने बताया कि जगपाल पिछले 35 साल से राजकुमार उर्फ प्रधान के घर पर ही काम करता था. पहले राजकुमार खेती का काम करता था तो वह खेती करता था और उसके बाद राजकुमार उर्फ प्रधान ने एक फैक्ट्री लगा ली. उम्र ज्यादा होने की वजह और हाथ-पैर भी सही ढंग से कार्य नहीं कर रहे थे. इसी कारण, जगपाल को फैक्ट्री में चौकीदार के पद पर रखा गया था. जगपाल अपना काम इमानदारी से करता था, लेकिन बीते समय फैक्ट्री में पिछले तरफ से किसी ने सीढ़ी लगाकर चोरी कर ली.
पुलिस ने साधी चुप्पी
इसके बाद, फैक्ट्री मालिक और मैनेजर जगपाल पर दबाव बना रहे थे कि उसे पता है कि चोरी किसने की है ,लेकिन जगपाल बार-बार मना कर रहा था. परिजनों को उसने पूरी कहानी बता दी थी. इस मामले में मीडिया के सामने पुलिस की आलाधिकारी नहीं आए और मीडिया के कैमरे से दूरी बना ली. कुंडली थाना पर भारी देवेंद्र कुमार ने सिर्फ फोन पर जानकारी दी है कि शिकायत के बाद फैक्ट्री मालिक पर मामला दर्ज कर लिया गया है और मामले में गहनता से जांच की जा रही है.
.
Tags: Haryana news live, Haryana News Today, Sonipat crime news, Sonipat news today
FIRST PUBLISHED : March 5, 2024, 15:24 IST