33 साल की एक्ट्रेस संग रोमांस करते दिखे सिद्धार्थ मल्होत्रा! हाथों में हाथ डाले आए नजर, फैंस बोले- ‘कियारा की…’

नई दिल्ली. सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘योद्धा’ को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं. हाल ही में ये जोड़ी जयपुर में नजर आई थी. सिद्धार्थ मल्होत्रा और राशि खन्ना ने फिल्म ‘योद्धा’ के पहले गाने को जयपुर में लॉन्च किया था. इस दौरान इन दोनों एक्टर्स को हाथों में हाथ डाले स्पॉट किया गया. फिल्म के प्रमोशन से एक्टर्स का ये विडियो अब सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है. इस वीडियो को देख सिद्धार्थ और कियारा के फैंस काफी सरप्राइज हैं.

इंस्टाग्राम पेज इंस्टेंट बॉलीवुड ने ‘योद्धा’ के प्रमोशन से राशि खन्ना और सिद्धार्थ मल्होत्रा का ये वीडियो साझा किया है जिसे देख फैंस हैरान हैं. कियारा आडवाणी के कई फैंस ने इस वीडियो को देख निराशा जताई है. कियारा के एक फैन वीडियो पर कमेंट करते हुए लिखती हैं, ‘मुझे कियारा की तरफ से काफी बुरा लग रहा है’. वहीं दूसरे फैन लिखते हैं, ‘ये दोनों शादीशुदा कपल की तरह क्यों बर्ताव कर रहे हैं’.

फैंस ने सिद्धार्थ को बताया जेंटल मैन
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि प्रमोशन के दौरान वेन्यू पर जाते हुए एक्ट्रेस राशि खन्ना सिद्धार्थ का हाथ पकड़े दिख रही हैं. एक्टर कुछ देर के लिए एक्ट्रेस का हाथ पकड़ते हैं, लेकिन फिर वह हाथ छोड़ उन्हें भीड़ में से निकलने में मदद करते दिखते हैं. सिड और कियारा के कई फैंस ने सामने आकर सिद्धार्थ मल्होत्रा की तारीफ करते हुए उन्हें जेंटलमैन बताया है.

इस दिन होगी रिलीज
सिद्धार्थ मल्होत्रा, राशि खन्ना और दिशा पाटनी स्टारर फिल्म ‘योद्धा’ 15 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रही है. करण जौहर के निर्देशन में बनी इस फिल्म को लेकर दर्शकों के बीच जबरदस्त बज बना हुआ है.

Tags: Disha Patani, Kiara Advani, Sidharth Malhotra



Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *