31st नाइट यहां परिवार के साथ बनाइये खास, गीत-संगीत से लेकर खाने-पीने का जबरदस्त इंतजाम

शिखा श्रेया/रांची. 31st नाइट को लेकर झारखंड के कई होटल व रेस्टोरेंट में एक से बढ़कर एक धमाकेदार पार्टी का आयोजन किया जा रहा है.इस पार्टी में आपको न सिर्फ खाने के लिए लजीज व्यंजन मिलेंगे.बल्कि, एक से बढ़कर एक म्यूजिक का भी इंतजाम रहेगा.इसी क्रम में आज हम आपको बता रहे हैं रांची के एक ऐसे रेस्टोरेंट के बारे में जहां पर आप 31st नाइट को जाकर अपने पूरे परिवार के साथ नए साल को और यादगार बना सकते हैं.

दरअसल, रांची के जाने माने लॉन्च नेवर द लेस रेस्टोरेंट जोकि हरमू बायपास रोड में धोनी के घर के बगल में स्थित है.यहां पर आकर आप एक से बढ़कर एक लजीज व्यंजन का लुफ्त उठा सकते हैं. वही, झारखंड के लोकल सिंगर के द्वारा गाने की प्रस्तुति भी दी जाएगी.

खाने में कई यूनिक आइटम उपलब्ध

रेस्टोरेंट के संचालक हरलीन ने बताया नए साल को देखते हुए हमने लोगों के लिए कुछ यूनिक व्यंजन मेनू में शामिल किया है. जैसे इस पर लोग ड्रैगन चिकन, कॉर्न ट्रायंगल, कॉर्न फिल्टर, हार्ट शेप्ड पिज़्ज़ा व स्पेशल ड्रिंक जैसी चीजों का लुफ्त उठा पाएंगे. वेज और नॉनवेज दोनों में आपको कई यूनिक आइटम देखने को मिलेगी.

उन्होंने आगे बताया खास फैमिली के लिए उनके डिमांड पर स्पेशल सिंगर का प्रबंध भी किया जा रहा है. जो उनके पसंद के गाने उनके लिए गाएंगे.वहीं, अगर कोई सॉन्ग अपने परिवार के सदस्य को डेडिकेट करना चाहते हैं.तो वह भी कर सकते हैं.इस तरीके से एक परिवार अपना न्यू ईयर को और स्पेशल बना सकता है.साथ ही यहां प्राइवेसी का भी पूरा ख्याल रखा जाएगा.

पंजाबी स्टाइल में परोसा जाएगा दाल मखनी

हरलीन ने बताया यहां पर आपको पंजाबी स्टाइल में एक से बढ़कर एक खाना खाने को मिलेगा.ऐसा सिर्फ आप पंजाब में ही देख सकते हैं.लेकिन यहां पर आकर आपको लगेगा मानो पंजाब खुद चलकर यहां आया है. मैन कोर्स में खास कर पंजाबी स्टाइल दाल मखनी, कुल्चा कोंबो, पॉकेट कुल्चा व स्पेशल पॉकेट छोले भटूरे जैसी चीज शामिल है.

उन्होंने आगे बताया यहां आने के लिए लोगों को किसी तरह का कोई पास की जरूरत नहीं पड़ेगी.बल्कि, आप यहां पर आकर एंजॉय कर सकते हैं और अपना बिल पेमेंट लास्ट में कर पाएंगे.तो अगर आप भी अपने 31st नाइट को और स्पेशल बनाना चाहते हैं.तो आ जाइए नेवर द लेस में.आप चाहे तो इस नंबर पर 9693868223 संपर्क कर अधिक जानकारी ले सकते हैं व यहां आने के लिए गूगल मैप की मदद ले सकते हैं. https://maps.app.goo.gl/jMrUbEECPQmRLww56

Tags: Jharkhand news, Local18, Ranchi news

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *