31st दिसंबर1 जनवरी को यहां लगेगा आलीशान बुफे, सिर्फ 650 रुपए में 25 आइटम्स

आकाश कुमार/जमशेदपुर. दिसंबर का महीना आ चुका है और यह महीना साल का आखिरी महीना होता है और लोग जनवरी यानी कि नए साल का बेसब्री से इंतजार करते हैं. सभी लोग साल के अंतिम दिन और साल के पहले दिन को यादगार बनाना चाहते हैं और इन दोनों दिनों को लोग अपने परिवार और खास लोगों के साथ बिताना चाहते हैं.

जमशेदपुर के कदमा स्थित मोती महल डिलक्स तंदूरी ट्रेल में 31 दिसंबर और 1 जनवरी को लंच और डिनर बुफे का इंतजाम किया गया है. जिसमें आपको दोपहर 12:00 बजे से शाम 3:00 बजे तक लंच बुफे मिलेगा और शाम 7:00 बजे से लेकर रात की 11:00 तक डिनर बुफे मात्र 650 रुपए प्रति प्लेट में दिया जाएगा.

महमानों को मिलेगा अनलिमिटेड खाना
लोकल 18 को बताते हुए संचालक शहजाद ने बताया कि वे लोग जमशेदपुर वासियों के लिए एक अनोखा और यूनीक आइडिया लेकर आते हैं और इस साल वे लोग मात्र 650 रुपए में करीब 25 से भी ज्यादा आइटम का आलीशान बुफे शहर वासियों के बीच लेकर आए हैं. जिसमें आपको कोलकाता की मशहूर चिकन बिरयानी से लेकर दिल्ली का मशहूर बटर चिकन होगा. गुलाब जामुन से लेकर आइस क्रीम तक होगी.

इस होटल में 72 लोगों की बैठने की कैपेसिटी है और आप अगर एडवांस बुकिंग करवाना चाहते हैं तो आप 9304953847 / 9304953848 में संपर्क करके एडवांस बुकिंग भी करवा सकते हैं. खाने के साथ-साथ यहां लाइव म्यूजिक और सरप्राइज गिफ्ट की भी व्यवस्था की गई है.

Tags: Jamshedpur news, Jharkhand news, Latest hindi news, Local18

Source link

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *