रायपुर. छत्तीसगढ़ में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए शुक्रवार को बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया. पार्टी ने इसे ‘मोदी की गारंटी’ नाम दिया है. रायपुर के कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में गृहमंत्री अमित शाह ने बीजेपी का मेनिफेस्टो लॉन्च किया. गृहमंत्री ने किसानों, महिलाओं से लेकर छात्रों तक के लिए कई ऐलान किए. बीजेपी ने अपनी घोषणा पत्र में 3100 रुपये में धान खरीदी, 500 रुपये में गैस सिलेंडर, मजदूरों को 10 हजार, विवाहित महिलाओं को 12 हजार रुपए सालाना देने का वादा किया है. इस दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारा घोषणा पत्र नहीं, संकल्प पत्र होता है.
गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि हमारी सरकार ने 15 साल में छत्तीसगढ़ को बीमारू राज्य से अच्छे राज्य में तब्दील किया गया. अब फिर से चुनाव आया है. छत्तीसगढ़ की जनता परिवर्तन करने जा रही है. हम छत्तीसगढ़ को संपूर्ण विकसित राज्य बनाने का काम करेंगे. छत्तीसगढ़ को नक्सलवाद से बाहर लाना का काम बीजेपी ने किया है.
बीजेपी के संकल्प पत्र की 10 बड़ी बातें
500 रुपये में गैस का सिलेंडर, छत्तीसगढ़ में रामलला दर्शन योजना, छत्तीसगढ़ के शक्ति पीठ को उत्तराखंड के तर्ज पर विकसित करने का वादा. महतारी वंदन योजना की शुरूआत करने का ऐलान. 12 हजार रुपए सालाना हर विवाहित महिला को देने का वादा
कृषि उन्नति योजना की होगी शुरुआत करने का ऐलान. 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान की खरीदी. 3100 रुपये प्रति क्विंटल की दर खरीदने का वादा. किसानों को एक साथ भुगतान. धान खरीदी से पहले बारदाना देने का वादा
2 साल में 1 लाख खाली पदों में भर्ती करने का वादा. 18 लाख प्रधानमंत्री आवास योजना के तहर घर बनाने का ऐलान. तेंदुपत्ता संग्रहण 5500 रुपये प्रति मान बोरा के दर पर करने का ऐलान. 4500 रुपये का बोनस अतिरिक्त संग्रहण करने वालों को देने का वादा
चरण पादुका योजना फिर से होगी लॉन्च करने का ऐलान. आयुष्मान भारत योजना के तहत 5 लाख के अलावा 10 लाख तक का उपचार सीएम राहत कोश से करने का ऐलान
गृहमंत्री अमित शाह ने ऐलान किया कि एनसीआर की तर्ज पर रायपुर, नया रायपुर, भिलाई को जोड़कर एससीआर जैसा विकसित इलाका बनाया जाएगा. नए उद्योग के लिए 50 फीसदी सब्सिडी देने का वादा.
कॉलेज जाने वाले छात्रों को मासिक ट्रैवल अलाउंस देने का ऐलान. एम्स से तर्ज पर हर लोक सभा क्षेत्र में CIMS बनाने की घोषणा. इन्वेस्ट छत्तीसगढ़ सम्मेलन फिर शुरु करने का वादा
.
Tags: Amit shah, Assembly election, BJP, Chhattisgarh Assembly Elections, Chhattisgarh news, Raipur news, Raman singh
FIRST PUBLISHED : November 3, 2023, 16:14 IST